बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि, जयशंकर का ट्वीट, ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ का दौरा कर अभिभूत हूं

By भाषा | Published: August 20, 2019 12:40 PM2019-08-20T12:40:58+5:302019-08-20T12:40:58+5:30

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ का दौरा कर अभिभूत हूं। राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ विदेश मंत्री जयशंकर यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोमेन के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।

Deeply moved by the visit to Bangabandhu Memorial Museum. Paid respects to Sheikh Mujibur Rahman, Father of the Nation | बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि, जयशंकर का ट्वीट, ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ का दौरा कर अभिभूत हूं

जयशंकर की बांग्लादेश की यह यात्रा एक माह से कम समय में दोनों पक्षों के बीच दूसरा मंत्री स्तरीय संवाद है।

Highlights‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में धानमंडी इलाके में है।1975 में इसी आवास में उनकी और उनके परिवार के ज्यादातर सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयशंकर सोमवार को दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर यहां पहुंचे थे।

विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी यह पहली बांग्लादेश यात्रा है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ का दौरा कर अभिभूत हूं। राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ विदेश मंत्री जयशंकर यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोमेन के साथ बैठक करेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे।

‘बंगबंधु स्मारक संग्रहालय’ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में धानमंडी इलाके में है। यह वास्तव में मुजीबुर्रहमान का निजी आवास था। 1975 में इसी आवास में उनकी और उनके परिवार के ज्यादातर सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। उनकी बेटियां शेख हसीना और शेख रेहाना तब विदेश में थीं इसलिए वे बच गईं। हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।

जयशंकर की बांग्लादेश की यह यात्रा एक माह से कम समय में दोनों पक्षों के बीच दूसरा मंत्री स्तरीय संवाद है। इससे पहले, 7-8 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की थी।

Web Title: Deeply moved by the visit to Bangabandhu Memorial Museum. Paid respects to Sheikh Mujibur Rahman, Father of the Nation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे