कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 77 लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 19, 2018 04:11 PM2018-11-19T16:11:29+5:302018-11-19T16:11:29+5:30

सैकड़ों कार्यकर्ता मलबे और राख में मानव अवशेष ढूंढ रहे हैं क्योंकि अगर बारिश हो जाती है तो उनका काम और कठिन हो जाएगा।

Dangerous fire in the forests of California, so far 77 people died | कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 77 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 77 लोगों की मौत

कुछ और मानव अवशेष मिलने के साथ ही उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 हो गई है।

घटना को लेकर रविवार की शाम को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि आग की चपेट में आकर 10,500 से अधिक घर नष्ट हो गए।

कैंप फायर में लगी आग गत आठ नवंबर को ग्रामीण इलाके पैराडाइज में फैल गई थी। उसके बाद से हजारों लोग लापता हैं। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि उनमें से कई सुरक्षित हो सकते हैं, हो सकता है कि उन्हें पता ही नहीं हो कि उनका नाम लापता सूची में है।

सैकड़ों कार्यकर्ता मलबे और राख में मानव अवशेष ढूंढ रहे हैं क्योंकि अगर बारिश हो जाती है तो उनका काम और कठिन हो जाएगा।

इस हफ्ते के अंत तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है।रविवार तक 65 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया था।

Web Title: Dangerous fire in the forests of California, so far 77 people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे