अमेरिका में आपराधिक गिरोह ने बेरोजगार कोष से अरबों डॉलर की धोखधाड़ी की

By भाषा | Published: January 26, 2021 11:24 AM2021-01-26T11:24:45+5:302021-01-26T11:24:45+5:30

Criminal gangs in America cheat billions of dollars from jobless funds | अमेरिका में आपराधिक गिरोह ने बेरोजगार कोष से अरबों डॉलर की धोखधाड़ी की

अमेरिका में आपराधिक गिरोह ने बेरोजगार कोष से अरबों डॉलर की धोखधाड़ी की

लॉस एंजिलिस, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका में कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने कहा कि हैकरों, चोरों और विदेशी आपराधिक गिरोह ने पिछले साल बेजरोगार कोष से करीब 11.4 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की है।

अधिकारियों का कहना है कि इस धोखाधड़ी का दायरा और बड़ा हो सकता है क्योंकि बेरोजगार कोष से अरबों और डॉलर के भुगतान की जांच की जा रही है।

कैलिफोर्निया के श्रम मंत्री जुलिये सू ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सरकार ने पिछले साल बेरोजगारी दावों पर 114 अरब डॉलर का भुगतान किया है और इस बात की पुष्टि हुई है कि करीब 10 फीसदी दावे फर्जी थे।

करीब 20 अरब डॉलर के भुगतान को भी संदिग्ध माना जा रहा है और इसके एक बड़े हिस्से में धोखाधड़ी की पुष्टि हो सकती है।

सू ने कहा कि राज्य के पास पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं हैं और अपराधियों ने इसका फायदा उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criminal gangs in America cheat billions of dollars from jobless funds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे