कोविड लहर को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फिर टाला भारत दौरा

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 19, 2021 02:58 PM2021-04-19T14:58:34+5:302021-04-19T16:14:14+5:30

बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। दुनिया भर में कोविड से हाल बहुत ही खराब है। भारत में रोज लाखों मामले आ रहे हैं। 

COVID19 situation uk pm boris johnson cancels visit to india in wake India UK relationship MEA | कोविड लहर को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फिर टाला भारत दौरा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द कर दिया।

Highlightsभारत-ब्रिटेन संबंधों फिर से सक्रिय करने के लिये ‘रोडमैप 2030’ पर सहमति के लिये तैयार थे।भारत में कोविड-19 महामारी के संकट के कारण जॉनसन ने अपने निर्धारित दौरे की अवधि कम करने का फैसला किया है।जॉनसन का दौरा इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह पर भी टल चुका है।

लंदनः भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द कर दिया। इससे पहले भी गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रा रद्द की थी।

बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। दुनिया भर में कोविड से हाल बहुत ही खराब है। भारत में रोज लाखों मामले आ रहे हैं। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने भी बोरिस जॉनसन से अपना दौरा रद्द करने की मांग की थी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह फैसला दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से यह निर्णय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे।’’

मुलाकात इस साल के आखिर में होने की संभावना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष आने वाले दिनों में डिजिटल बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिये योजनाएं पेश की जायेंगी। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट ने भी सोमवार को जानकारी दी कि जॉनसन का दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि, जॉनसन भविष्य की ब्रिटेन-भारत साझेदारी के लिए अपनी योजनाओं की शुरुआत के लिहाज से इस महीने के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। उनकी आमने-सामने मुलाकात इस साल के आखिर में होने की संभावना है।

जॉनसन पर अपनी यात्रा को रद्द करने का दबाव था

डाउनिंग स्ट्रीट ने ब्रिटिश और भारतीय सरकारों की ओर से एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के मौजूदा हालात की वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा नहीं कर सकेंगे।’’ बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉनसन ब्रिटेन और भारत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिहाज से अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर सहमति बनाने और उन्हें शुरू करने के लिए इस महीने के आखिर में बातचीत करेंगे।’’ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जॉनसन पर अपनी यात्रा को रद्द करने का दबाव था।

इस सप्ताहांत में ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने उनसे आग्रह किया था कि वह यात्रा स्थगित करें और जूम से डिजिटल तरीके से चर्चा करें। इससे पहले इस यात्रा को छोटा करके एक दिन करने की घोषणा की गयी थी।

दोनों पक्षों को व्यापार, निवेश और जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्रवाई के क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन के संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिहाज से ‘रोडमैप 2030’ पर सहमति बनानी है। अब इस बारे में इस महीने के आखिर में डिजिटल तरीके से प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकता है। इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी जॉनसन की यात्रा रद्द कर दी गयी थी।

Web Title: COVID19 situation uk pm boris johnson cancels visit to india in wake India UK relationship MEA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे