COVID-19: न्यूयॉर्क में एक हजार से अधिक लोगों की मौत, US में 2,489 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2020 03:18 PM2020-03-30T15:18:03+5:302020-03-30T15:18:03+5:30

रविवार को इस महामारी के विषय पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में क्युमो ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई। एक दिन में मौत का यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

COVID-19 thousand people died New York, 2,489 US | COVID-19: न्यूयॉर्क में एक हजार से अधिक लोगों की मौत, US में 2,489 मरे

सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क सबसे पहले है।

Highlightsन्यूयॉर्क सिटी में शनिवार रात से रविवार सुबह तक 161 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्यभर में मौत की आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। क्युमो ने कहा कि इस महामारी का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोगों की मौत हो चुकी होगी।

न्यूयॉर्कः न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। गवर्नर एंड्रियू क्युमो ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का केंद्र बन चुके अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोग मौत के मुंह में जा चुके होंगे।

रविवार को इस महामारी के विषय पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में क्युमो ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई। एक दिन में मौत का यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

दिन के अंत तक मृतक संख्या एक हजार के पार पहुंच गई। न्यूयॉर्क सिटी में शनिवार रात से रविवार सुबह तक 161 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्यभर में मौत की आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। क्युमो ने कहा कि इस महामारी का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोगों की मौत हो चुकी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आप इन आंकड़ों को किस तरह देखते हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी होगी। मौत का आंकड़ा बढ़ता जाएगा। सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क सबसे पहले है।’’ 

Web Title: COVID-19 thousand people died New York, 2,489 US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे