कोविड-19: कैलिफोर्निया में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण दर में कमी

By भाषा | Published: September 21, 2020 09:16 AM2020-09-21T09:16:02+5:302020-09-21T09:16:02+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के मामले में कैलिफोर्निया चौथे नंबर पर है।

covid-19: More than 15,000 deaths in California, decrease in infection rate | कोविड-19: कैलिफोर्निया में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण दर में कमी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 से सबसे अधिक 33,087 लोगों की मौत न्यूयॉर्क में हुई है। इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी और तीसरे पर टेक्सास है। कैलिफोर्निया में अभी तक कोविड-19 के 7,75,00 मामले सामने आए हैं।

सैकरामेंटो: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार से अधिक हो गई है जबकि संक्रमण के मामलों में कमी आई है। अमेरिका के ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कैलिकॉर्निया में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,027 हो गई।

देश में वायरस से मौत के मामले में कैलिफोर्निया चौथे नंबर पर है। कोविड-19 से सबसे अधिक 33,087 लोगों की मौत न्यूयॉर्क में हुई है। इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी और तीसरे पर टेक्सास है।

कैलिफोर्निया में अभी तक कोविड-19 के 7,75,00 मामले सामने आए हैं। हालांकि हाल ही में यहां संक्रमण दर कम हो गई है। अस्पतालों में भी अब 2700 से कम मरीज भर्ती हैं, जो अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

वहीं आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या भी गिरकर 850 से कम हो गई है। एपी निहारिका अमित अमित

Web Title: covid-19: More than 15,000 deaths in California, decrease in infection rate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे