कोरोना: चीन ने वुहान में सबसे बड़ा अस्थायी अस्पताल किया बंद, 24 घंटे में हॉस्पिटल में एक भी कोविड-19 का नहीं आया मरीज

By भाषा | Published: April 15, 2020 12:30 PM2020-04-15T12:30:14+5:302020-04-15T12:30:14+5:30

वुहान में कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए दस दिन के भीतर 1000 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले दो अस्पताल बनाये गए थे। चीन के वुहान शहर में ही कोरोना का पहला मरीज सामने आया था।

COVID-19: China shuts down largest makeshift hospital in Wuhan, last batch of medics leave | कोरोना: चीन ने वुहान में सबसे बड़ा अस्थायी अस्पताल किया बंद, 24 घंटे में हॉस्पिटल में एक भी कोविड-19 का नहीं आया मरीज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsचीन के वुहान में लगे लॉकडाउम को 8 अप्रैल को हटा दिया गया है। हुबेई प्रांत में नोवेल कोरोना वायरस का 14 अप्रैल को एक भी मरीज नहीं आया।

बीजिंग:  चीन ने कोरोना वायरस के मामले थमने के बाद फरवरी में बनाये अपने सबसे बड़े अस्थायी अस्पताल को बुधवार को बंद कर दिया और वहां तैनात हजारों चिकित्साकर्मियों का अंतिम समूह शहर छोड़ कर जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत में महामारी का केंद्र बनकर उभरे वुहान शहर में रोगियों के उपचार के लिए यह अस्पताल बनाया गया था।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में अस्थायी लीशेनशान (वज्र देव पर्वत) अस्पताल ने कोविड-19 के मामले थमने के बाद बुधवार को कामकाज बंद कर दिया। वुहान में कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए दस दिन के भीतर 1000 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले दो अस्पताल बनाये गये थे। यह अस्पताल उनमें एक था। इन दो अस्पतालों के अलावा चीन ने कोविड-19 के रोगियों को पृथक रखने तथा उनका उपचार करने के लिए 14 अतिरिक्त अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र भी बनाये थे।

वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आने के साथ ही हुबेई में 42 हजार मेडिकल स्टाफ को तनैता किया गया था

इन सभी को पिछले दिनों बंद कर दिया गया। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने बुधवार को खबर प्रकाशित की कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हुबेई भेजे गए सैकड़ों चिकित्साकर्मियों के अंतिम बैच को भी वुहान से रवाना कर दिया गया है। चीन ने वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के साथ ही हुबेई में 42 हजार चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को तैनात कर दिया था।

सरकार ने इसके बाद 23 जनवरी से वुहान में लॉकडाउन लागू करके संक्रमण पर रोकथाम की दिशा में बड़ा कदम उठाया। लॉकडाउन आठ अप्रैल को समाप्त कर दिया गया। मंगलवार को हुबेई प्रांत में नोवेल कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद अस्थायी अस्पताल को बंद कर दिया गया। 

Web Title: COVID-19: China shuts down largest makeshift hospital in Wuhan, last batch of medics leave

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे