COVID-19: लगातार दूसरी रात ICU में बिताने के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर

By भाषा | Published: April 8, 2020 08:19 PM2020-04-08T20:19:08+5:302020-04-08T20:19:08+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की स्थिति को लेकर ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, अब उनकी हालत 'स्थिर' है। हालांकि, कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उन्हें दूसरी रात भी आईसीयू (ICU) में बितानी पड़ी थी।

COVID-19: Boris Johnson spent the second night in ICU for the second time in a row | COVID-19: लगातार दूसरी रात ICU में बिताने के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर

जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वास्थ्य के बारे में अब ताजा जानकारी बुधवार शाम को मिलेगी।

लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को लगातार दूसरी रात भी आईसीयू (ICU) में बितानी पड़ी। हालांकि, एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जॉनसन की हालत 'स्थिर' है और वह 'प्रसन्नचित्त' हैं। देश में 55,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और करीब 6,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। जॉनसन के स्वास्थ्य के बारे में अब ताजा जानकारी बुधवार शाम को मिलेगी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि वह इस बीमारी से बाहर निकलेंगे क्योंकि मैं इस प्रधानमंत्री के बारे में एक बात जानता हूं, वह योद्धा हैं और वह वापस लौटेंगे और जल्द ही इस संकट में हमारा नेतृत्व करेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'वह न केवल हमारे बॉस हैं, वह हमारे सहकर्मी भी हैं और हमारे दोस्त भी हैं। हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है।' स्वास्थ्य राज्य मंत्री एडवर्ड एर्गर ने बुधवार को बीबीसी को बताया कि प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और वह प्रसन्नचित्त हैं। 

खबर में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस ओर भी संकेत दिया है कि बंद में छूट देने के संबंध में पहली समीक्षा अब योजना के अनुसार अगले सप्ताह नहीं होगी। बीबीसी ब्रेकफास्ट में जब उनसे इन कदमों को हटाने के समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सबूत अभी इस संबंध में फैसला लेने की अनुमति नहीं देते हैं।

Web Title: COVID-19: Boris Johnson spent the second night in ICU for the second time in a row

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे