Coronavirus: शी ने ट्रम्प को दी मदद की पेशकश, कहा- संक्रामक रोग कोई सीमा या नस्ल देखकर नहीं फैलता

By भाषा | Published: March 28, 2020 05:41 AM2020-03-28T05:41:05+5:302020-03-28T05:41:05+5:30

दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हो गई है।

Coronavirus: Xi offers help to Trump, Says infectious disease not spread by seeing any limit or breed | Coronavirus: शी ने ट्रम्प को दी मदद की पेशकश, कहा- संक्रामक रोग कोई सीमा या नस्ल देखकर नहीं फैलता

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsचीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। शी ने कहा कि संक्रामक रोग किसी सीमा या नस्ल देखकर नहीं फैलता। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हो गई है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। शी ने कहा कि संक्रामक रोग किसी सीमा या नस्ल देखकर नहीं फैलता। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हो गई है।

चिनफिंग ने ट्रंप से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कहा कि दुनिया भर को प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए चीन और अमेरिका को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने अमेरिका से आपसी संबंधी सुधरने की अपील की। दोनों देशों के बीच वायरस को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों नेताओं ने बातचीत की है।

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा ‘‘आपसी सहयोग पारस्परिक रूप से लाभप्रद है और यह ‘‘एकमात्र सही विकल्प’’ है। मुझे उम्मीद है कि चीन-अमेरिकी संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका सार्थक कदम उठाएगा और दोनों देश मिलकर महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत कर सकते हैं।’’

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबर के मुताबिक दोनों देशों के बीच कोरोना वायरस को लेकर हाल के दिनों में वाक्-युद्ध देखने को मिला था लेकिन शी ने ट्रंप से कहा कि चीन, “अमेरिका के साथ सभी सूचनाएं एवं अनुभव साझा करना जारी रखना चाहता है।”

ट्रम्प ने भी बातचीत को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया और कहा कि शी के साथ उनकी ‘‘बहुत अच्छी बातचीत’’ हुई और दोनों ने महामारी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चीन इसे लेकर बहुत कुछ कर चुका है और वायरस के बारे में काफी जानकारियां इकट्ठा कर चुका है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शी ने कहा कि चीन-अमेरिकी संबंध नाजुक स्थिति में है। शी ने कहा, ‘‘संक्रामक रोग पूरी मानव जाति का दुश्मन होता है। यह कोई सीमा या नस्ल व जाति देखकर नहीं फैलता।’’

दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई जब इससे पहले ट्रम्प और उनके विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस महीने बार-बार ‘‘चीनी वायरस’’ का जिक्र कर चीन पर निशाना साधा था। कोविड-19 का पता पहली बार चीनी शहर वुहान में चला।

इस महीने की शुरुआत में बीजिंग में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने भी एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि अमेरिकी सेना ही वुहान में वायरस लायी थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 86,000 से अधिक हो गई जो दुनिया में किसी भी देश में सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या (82,400) के मामले में चीन (81,782) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है।

Web Title: Coronavirus: Xi offers help to Trump, Says infectious disease not spread by seeing any limit or breed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे