कोरोना वायरस के केंद्र वुहान शहर में होगा लॉकडाउन खत्म, 76 दिन बाद करोड़ों लोग निकलेंगे घर से बाहर

By निखिल वर्मा | Published: April 6, 2020 11:58 AM2020-04-06T11:58:43+5:302020-04-06T11:58:43+5:30

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी फैली. विश्व के 208 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. चीन में कोविड-19 से 3331 लोगों ने दम तोड़ा है.

coronavirus Wuhan, once epicentre of Covid-19, gets ready for life after lockdown | कोरोना वायरस के केंद्र वुहान शहर में होगा लॉकडाउन खत्म, 76 दिन बाद करोड़ों लोग निकलेंगे घर से बाहर

वुहान शहर के इसी मीट मार्केट से कोरोना वायरस फैलने का दावा किया गया है.

Highlightsवुहान के 13 प्रशासनिक जिलों में से नौ जिलों को ‘कम जोखिम वाल क्षेत्र’ घोषित किया गया जो स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर इशारा करता है।रविवार (5 अप्रैल) को चीन में कोरोना वायरस के 39 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।

चीन में सोमवार (6 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 39 मामलों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत हुई है। 22 जनवरी से 1 मार्च 2020 कोरोना वारयस महामारी के चीन के कुछ प्रांत बुरी तरह तबाह हुए थे। पिछले एक महीने में चीन ने अपनी स्थिति में काफी सुधार किया और इस दौरान यहां हर दिन केसों की संख्या 100 से कम रही है। चीन अब कोरोना वायरस के जन्मदाता शहर वुहान से लॉकडाउन हटाने की तैयारी में हैं जहां 23 जनवरी को शहर को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में लंबे समय से जारी बंद आठ अप्रैल को समाप्त होगा। । इससे 1.1 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले शहर में लोगों पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। वुहान के लोग बुधवार से शहर के बाहर यात्रा कर सकेंगे । 

वुहान के नौ जिले 'कम जोखिम' वाली श्रेणी में

वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान के 13 प्रशासनिक जिलों में से नौ जिलों को ‘कम जोखिम वाल क्षेत्र’ घोषित किया गया जो स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर इशारा करता है। अन्य चार जिलों को ‘मध्यम जोखिम’ वाले इलाकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। वुहान में कोरोना वायरस के जोखिम के लिए 27 मार्च को किए गए आकलन को ‘उच्च जोखिम’ से घटा कर ‘मध्यम जोखिम’ कर दिया गया था। अब हुबेई प्रांत में कोई भी शहर या काउंटी ‘उच्च जोखिम’ की श्रेणी में नहीं है। वुहान हुबेई प्रांत की राजधानी है।

वुहान में यात्रा पाबंदियों पर ढील

कोरोना वायरस महामारी का केंद्र वुहान शहर की जनसंख्या 1.1 करोड़ है। ये शहर 28 मार्च को दो महीने से भी अधिक समय तक पूरी तरह अलग-थलग रहने के बाद आंशिक रूप से खुला। वुहान शहर में जनवरी में लॉकडाउन लगाया गया था और वहां के बाशिंदों को शहर छोड़ने पर रोक लगा दी गयी थी। रोजमर्रा की जिंदगी पर कड़ी बंदिशें लगा दी गयी थीं। यहां 65 दिनों बाद पहली बार दूसरे शहर से रेल पहुंची थी। वुहान में नौ सप्ताह के लॉकडाउन (बंद) के बाद पहली बार 25 मार्च को शहर के भीतर बस सेवा शुरू की गई।

पटरी पर लौटने लगा चीन

रविवार (5 अप्रैल) को चीन में कोरोना वायरस के 39 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं। हालांकि अलावा ऐसे मामले भी बढ़ गए हैं जो संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नजर नहीं आते। इस बीच चीन ने कोविड-19 के चलते दो महीने के लॉकडाउन के बाद उत्पादन कार्यों को फिर तेजी से शुरू कर दिया है। 
 

Web Title: coronavirus Wuhan, once epicentre of Covid-19, gets ready for life after lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे