Coronavirus Cases: दुनिया भर में कोरोना से मरने वाले की संख्या 71 हजार के पार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:43 PM2020-04-06T21:43:24+5:302020-04-06T21:43:24+5:30

मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के साथ अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि आने वाला हफ्ता “पर्ल हार्बर जैसा क्षण” हो सकता है। देश में वैश्विक महामारी संकट से उबरने के लिए नीति बना रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक एंथनी फाउची ने बड़े खतरे को लेकर आगाह किया और कहा कि अमेरिकियों को “बुरे हफ्ते” के लिए तैयार रहना चाहिए।

Coronavirus Worldwide Death toll crosses 71 thousand admitted British Prime Minister Hospital | Coronavirus Cases: दुनिया भर में कोरोना से मरने वाले की संख्या 71 हजार के पार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री अस्पताल में भर्ती

जापान ने सोमवार को आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना की घोषणा की। (file photo)

Highlightsमहामारी से अब तक दुनिया भर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से करीब 50,000 लोगों की मौत यूरोप में हुयी है।संकट के गहराने के बीच विश्व नेताओं ने ऐतिहासिक मंदी आने को लेकर आगाह किया है।

लंदनः कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में 71,000 (71,322) से अधिक लोगों की मौत हो जाने के बीच अमेरिका अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है, वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्तीं है।

हालांकि यूरोप के कुछ देशों में स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं। इस महामारी से अब तक दुनिया भर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से करीब 50,000 लोगों की मौत यूरोप में हुयी है। इस संकट के गहराने के बीच विश्व नेताओं ने ऐतिहासिक मंदी आने को लेकर आगाह किया है।

जापान ने सोमवार को आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना की घोषणा की। वहीं फ्रांस ने आगाह किया है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे गंभीर आर्थिक मंदी आ सकती है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से जुड़ी कुछ “नियमित जांच’’ के लिए रातभर अस्पताल में रहने के बाद अब ठीक महसूस कर रहे हैं।

ब्रिटेन के आवास एवं सामुदायिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि जॉनसन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ ब्रिटिश अभियान की कमान संभाले हुए हैं और वह जल्द ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी करेंगे। यूरोप में मिलीजुली तस्वीर दिख रही है और आस्ट्रिया और इटली जैसे कुछ देश लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं।

उधर मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के साथ अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि आने वाला हफ्ता “पर्ल हार्बर जैसा क्षण” हो सकता है। देश में वैश्विक महामारी संकट से उबरने के लिए नीति बना रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक एंथनी फाउची ने बड़े खतरे को लेकर आगाह किया और कहा कि अमेरिकियों को “बुरे हफ्ते” के लिए तैयार रहना चाहिए।

अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने और सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए फॉक्स न्यूज से कहा, “यह ज्यादातर अमेरिकियों की जिंदगी में सबसे मुश्किल और दुख भरा हफ्ता होने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए पर्ल हार्बर, 9/11 जैसा क्षण होने जा रहा है, बस फर्क इतना है कि यह सिर्फ हमारे यहां ही नहीं होगा।”

एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 71,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सरकारी आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त संख्या के अनुसार, महामारी के कारण अभी तक 71,322 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से यूरोप में मरने वालों की संख्या 50,215 है। 

Web Title: Coronavirus Worldwide Death toll crosses 71 thousand admitted British Prime Minister Hospital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे