कोरोना संकटः डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका को जल्द दोबारा खोलने की योजना के बेहद करीब हैं हम, फिर से सामान्य जीवन जीना चाहते हैं

By भाषा | Published: April 14, 2020 09:40 AM2020-04-14T09:40:18+5:302020-04-14T09:40:18+5:30

​​​​​​​अमेरिका में मंगलवार को वायरस से संक्रमित कम से कम 1334 लोगों की जान गई थी और 24,895 नए मामले सामने आए थे। देश में अभी तक 5.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और करीब 23,352 लोगों की इससे जान जा चुकी है। 

coronavirus: We are very close to the plan to reopen the US soon says donald Trump | कोरोना संकटः डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका को जल्द दोबारा खोलने की योजना के बेहद करीब हैं हम, फिर से सामान्य जीवन जीना चाहते हैं

अमेरिका को दोबारा खोलने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह देश को दोबारा खोलने की योजना के बेहद करीब हैं। कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर देश में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी हैं।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह देश को दोबारा खोलने की योजना के बेहद करीब हैं। कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर देश में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी हैं। इस घातक वायरस से देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी प्रभावित हुई है।

कोरोना वायरस पर एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा, ‘‘ मैं अपनी टीम और शीर्ष विशेषज्ञों से इस पर बातचीत कर रहा हूं और हम देश को दोबारा खोलने की योजना को पूरा करने के काफी करीब हैं... उम्मीद है ऐसा निर्धारित समय से पहले होगा... जो कि बेहद महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे प्रशासन की योजना और दिशा-निर्देश अमेरिका के लोगों को सामान्य जीवन शुरू करने का आत्मविश्वास देंगे, जिनकी उन्हें जरूरत है।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ यह हमें चाहिए। हम अपने देश को दोबारा खोलना चाहते हैं, हम फिर सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। हमारा देश खुलने वाला है और वह सफलता पूर्वक खुलेगा ।’’

अमेरिका में मंगलवार को वायरस से संक्रमित कम से कम 1334 लोगों की जान गई थी और 24,895 नए मामले सामने आए थे। देश में अभी तक 5.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और करीब 23,352 लोगों की इससे जान जा चुकी है। 

Web Title: coronavirus: We are very close to the plan to reopen the US soon says donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे