स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेल्फ आइसोलेट, करीबी अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 14, 2021 05:10 PM2021-09-14T17:10:53+5:302021-09-14T17:11:50+5:30

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीबी अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण खुद पृथक-वास में चले गए हैं।

coronavirus vaccine Sputnik V Vladimir Putin self-isolation due COVID cases among inner circle | स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेल्फ आइसोलेट, करीबी अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित

रूस में वर्तमान में कोवड-19 के संबंध में किसी तरह की पाबंदी नहीं है। 

Highlightsप्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं।संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण पृथक-वास में रहेंगे।रूस में अब तक कोविड-19 के 71 लाख मामले आ चुके हैं और 1,94,249 लोगों की मौत हुई है।

मॉस्कोः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया हैं। करीबी अफसरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यह फैसला किया है।

 ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने कोविड-19 की जांच कराई लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। पुतिन कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराकें ले चुके हैं। अप्रैल में दूसरा शॉट लिया था। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन "बिल्कुल स्वस्थ" हैं।

प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि पुतिन कब तक पृथक-वास में रहेंगे लेकिन कहा कि वह अपना कार्य जारी रखेंगे। पुतिन किसके संपर्क में आए, इस बारे में पेसकोव ने कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले ‘क्रेमलिन’ ने बताया कि पुतिन और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान के बीच फोन पर बातचीत हुई।

रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने रूस के पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की, बेलारूस के साथ समन्वित सैन्य अभियान में शामिल हुए और सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद से भेंट की। पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पुतिन ने कहा था कि जल्द ही उन्हें ‘‘पृथक-वास में जाना पड़ सकता है।’’

जब राष्ट्रपति को पता था कि उनके करीबी घेरे में कोविड-19 के मामले आ चुके हैं तो उन्होंने सोमवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत क्यों की, यह पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा कि ‘‘डॉक्टरों की राय के बाद राष्ट्रपति ने पृथक-वास में जाने का फैसला किया और सोमवार को कार्यक्रमों से किसी को कोई खतरा नहीं हुआ।’’

रूस में अब तक कोविड-19 के 71 लाख मामले आ चुके हैं और 1,94,249 लोगों की मौत हुई है। हालिया सप्ताह में प्रतिमाह 17,000-18,000 के बीच मामले आए हैं और एक दिन में 800 लोगों की मौत हुई है। रूस में वर्तमान में कोवड-19 के संबंध में किसी तरह की पाबंदी नहीं है। 

Web Title: coronavirus vaccine Sputnik V Vladimir Putin self-isolation due COVID cases among inner circle

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे