coronavirus vaccine: चीन ने कोविड-19 के तीसरे टीके के लिए क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी

By भाषा | Published: April 25, 2020 12:36 PM2020-04-25T12:36:43+5:302020-04-25T12:42:50+5:30

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का अब तक दवा और वैक्सीन बनाने में सफलता नहीें मिली है. चीन सहित पूरी दुनिया के वैज्ञानिक/डॉक्टर वैक्सीन की खोज में लगे हैं

coronavirus vaccine: China approves clinical trial for third vaccine of Kovid-19 | coronavirus vaccine: चीन ने कोविड-19 के तीसरे टीके के लिए क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsचीन में कोरोना वायरस से अब तक 4632 लोगों की मौत हुई है, यहां दिसंबर 2019 में कोविड-19 की पुष्टि हुई थीचीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.

चीन ने कोरोना वायरस के अपने तीसरे टीके के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। यहां कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 82,816 हो गई है। चीन ने कोरोना वायरस के तीन टीकों के क्लिनिकल परीक्षण को मंजूरी दी है जिनमें एक को चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने विकसित किया है। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायलॉजिकल प्रोडक्ट्स ने चाइना नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप (सिनोफार्म) के तहत विकसित अपने टीके का और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (डब्ल्यूआईवी) ने अपने वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है। डब्ल्यूआईवी पिछले दिनों उस समय विवाद में रहा था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि वहां से कोरोना वायरस पनपा होगा।

अमेरिका ने इस मामले में जांच की मांग की थी। डब्ल्यूआईवी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि ये पूरी तरह मनगढ़ंत हैं। चीन की फार्मास्युटिकल कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल के पहले चरण में 23 अप्रैल तक तीन अलग-अलग आयुवर्गों के कुल 96 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक टीके के परिणाम सुरक्षित रहे हैं और जिन लोगों पर इसका परीक्षण किया गया है, उन्हें निगरानी में रखा गया है। 

Web Title: coronavirus vaccine: China approves clinical trial for third vaccine of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे