Coronavirus: अमेरिका में मजाक-मजाक में खाने-पीने के सामान पर खांसी करने वाले किशोर पर कार्रवाई

By भाषा | Published: March 30, 2020 09:49 AM2020-03-30T09:49:23+5:302020-03-30T09:49:23+5:30

फेसबुक पर एक पोस्ट में शेरिफ एड गोन्जालेज ने कहा कि अधिकारियों ने फूड सिटी से आई गड़बड़ी के फोन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किशोर ने 'जानबूझकर उत्पादों पर खांसी की।' 

Coronavirus uopdate Action on teenager in USA who coughs on food items | Coronavirus: अमेरिका में मजाक-मजाक में खाने-पीने के सामान पर खांसी करने वाले किशोर पर कार्रवाई

Coronavirus: अमेरिका में किशोर पर कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में एक किशोर पर कार्रवाई, खाने-पीने के सामान पर की थी खांसीअमेरिका के ह्यूस्टन की घटना, यहां अब तक संक्रण के 928 मामले आ चुके हैं

ह्यू्स्टन: कोरोना वायरस के खतरे के बीच अमेरिका के टेक्सास राज्य में खाने-पीने के सामान पर मजाक-मजाक में कथित तौर पर खांसी करने वाले किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हैरिस काउंटी के ग्रॉसरी स्टोर ने 911 पर फोन किया और गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे।

फेसबुक पर एक पोस्ट में शेरिफ एड गोन्जालेज ने कहा कि अधिकारियों ने फूड सिटी से आई गड़बड़ी के फोन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किशोर ने 'जानबूझकर उत्पादों पर खांसी की।' 

गोन्जालेज ने लिखा, 'साफ तौर पर यह एक मजाक था। लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है। किशोर पर उपभोक्ता उत्पादों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है।' यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ह्यूस्टन इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार दोपहर तक इलाके में कोविड-19 के मामले बढ़कर 928 हो गए थे।

Web Title: Coronavirus uopdate Action on teenager in USA who coughs on food items

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे