Coronavirus: कोरोना से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने दो अरब डॉलर की योजना जारी की

By भाषा | Published: March 26, 2020 05:55 AM2020-03-26T05:55:20+5:302020-03-26T05:55:20+5:30

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के निर्धनतम देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बुधवार को दो अरब डॉलर की वैश्विक मानवीय सहायता योजना की शुरुआत की और आगाह किया कि यह महामारी पूरी मानव जाति के लिए खतरा पैदा कर रही है।

Coronavirus: UN issues two billion dollar plan to deal with corona | Coronavirus: कोरोना से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने दो अरब डॉलर की योजना जारी की

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के निर्धनतम देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बुधवार को दो अरब डॉलर की वैश्विक मानवीय सहायता योजना की शुरुआत की और आगाह किया कि यह महामारी पूरी मानव जाति के लिए खतरा पैदा कर रही है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पहल की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘दुनिया के सामने अभूतपूर्व खतरा है। कोविड-19 ने तेजी से दुनिया को अपनी जद में ले लिया है...''

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के निर्धनतम देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बुधवार को दो अरब डॉलर की वैश्विक मानवीय सहायता योजना की शुरुआत की और आगाह किया कि यह महामारी पूरी मानव जाति के लिए खतरा पैदा कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पहल की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘दुनिया के सामने अभूतपूर्व खतरा है। कोविड-19 ने तेजी से दुनिया को अपनी जद में ले लिया है। इसने परेशानियों को बढ़ाया है, अरबों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और दुनिया की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल दिया है। कोविड-19 पूरी मानवता के लिए खतरा पैदा कर रहा है और पूरी मानव जाति को इससे लड़ना चाहिए। वैश्विक कार्रवाई और एकजुटता बहुत महत्वपूर्ण हैं। देशों के अकेले काम करने से ज्यादा कुछ हासिल नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम दुनिया के निर्धनतम देशों में कोविड-19के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद के लिए दो अरब डॉलर की वैश्विक मानवीय सहायता योजना शुरू कर रहे हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उचित तरीके से वित्तपोषित इस योजना में कई लोगों की जान बचाई जाएगी और मानवीय सहायता एजेंसियों तथा गैर सरकारी संगठनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में मदद दी जाएगी।

Web Title: Coronavirus: UN issues two billion dollar plan to deal with corona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे