यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया, कहा-कोरोना वायरस टेस्ट की व्यवस्था करे पाक

By निखिल वर्मा | Published: June 29, 2020 08:39 AM2020-06-29T08:39:36+5:302020-06-29T08:42:29+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1 करोड़ से ज्यादा केस आ चुके हैं और इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख पार पहुंच गई है.

Coronavirus: UAE suspends flights from Pakistan | यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया, कहा-कोरोना वायरस टेस्ट की व्यवस्था करे पाक

यूएई में कोरोना वायरस के करीब 48 हजार मामले सामने आए हैं

Highlightsसंयुक्त अरब अमीरात ने बाहर से आने वाले वैध वीजा धारकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैयूएई आने से पहले सभी यात्रियों को मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना वायरस टेस्ट करवाना होगा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। इनमें ट्रांजिट उड़ानें भी शामिल है। पाकिस्तानकोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 12वें नंबर पर है और यहां कोरोना वायरस के मामले दो लाख पार जा चुके है। यूएई ने साफ कहा है कि नई उड़ानें तब तक शुरू नहीं होंगी जब तक पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात के रूट में सफर करने वाले सभी पैसेंजरों के लिए कोविड-19 की जांच में व्यवस्था नहीं कर लेता है।

यूएई ने वापस लौटने के इच्छुक वैध वीजा धारक सभी निवासियों को देश में आने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। वापस लौट रहे सभी निवासियों को मान्यता प्राप्त लैब से पहले कोरोना वायरस टेस्ट कराना होगा। जिनके पास कोरोना वायरस की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, उन्हें विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई निवासी उन देशों से लौटा है, जहां मान्यता प्राप्त लैब नहीं है, तो उनके पहुंचने पर यूएई में टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 14 दिन की क्वारंटीन गाइडलाइन का पालन करना होगा।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख पार

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए हैं। वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं। 

पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है। वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है। 

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं। इसने बताया कि देश में अभी तक 12,39,153 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 25,013 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दुनियाभर में अभी तक कोविड-19 के 99 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 4,98,00 से अधिक लोगों की इससे जान गई है। 
 

Web Title: Coronavirus: UAE suspends flights from Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे