Coronavirus: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 1000 पहुंची, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 11:56 AM2020-03-25T11:56:58+5:302020-03-25T11:56:58+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान में भी 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। पाकिस्तान में अब तक 7 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

Coronavirus total number of cases risen to 1000 in Pakistan including 7 deaths says Pakistan Government | Coronavirus: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 1000 पहुंची, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

पाकिस्तान में कोरोना से 7 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद1000 से ज्यादा संक्रमण के मामले, 7 लोगों की मौत, इमरान खान ने पैकेज का किया ऐलान

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 7 लोगों की मौत हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने ये जानकारी दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान में भी 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। 

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में बंद (लॉकडाउन) लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। 


बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस निपटने के लिए व आमजन को राहत देने के लिए भारी पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने 1.2 ट्रिलियन रुपये के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा की है। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती की है। पाकिस्तान सरकार ने 15 रुपये पेट्रोल-डीजल सस्ता कर दिया है।

पाकिस्तान के खजाने में पैसा नहीं होने और आर्थिक संकट जूझ रही सरकार को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ल्‍ड बैंक और अन्‍य देशों से कर्ज देने के लिए अनुरोध किया, जिसके बाद उन्हें कर्ज मिल गया। कर्ज मिलने के बाद इमरान खान ने पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में मजदूरों के लिए 200 अरब डॉलर और 150 अरब डॉलर संकट से जूझ रहे परिवारों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा गरीब परिवारों का भत्‍ता 2000 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर द‍िया है।

Web Title: Coronavirus total number of cases risen to 1000 in Pakistan including 7 deaths says Pakistan Government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे