क्या चीन की प्रयोगशाला से फैला कोरोना वायरस? ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी को मिली है कई चौंकाने वाली जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2020 07:36 AM2020-04-06T07:36:36+5:302020-04-06T07:36:36+5:30

coronavirus spread from China's laboratory wuhan? Britain's intelligence agency claim | क्या चीन की प्रयोगशाला से फैला कोरोना वायरस? ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी को मिली है कई चौंकाने वाली जानकारी

क्या चीन की प्रयोगशाला से फैला कोरोना वायरस? (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन सरकार को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण पहले चीन के लैब से जानवरों में हुआचीन की वुहान लैब में इबोला, निपाह, सॉर्स और दूसरे घातक वायरसों पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों को सबसे पहले कोरोना के बारे में पता चला

दुनिया भर के तमाम देश इस वक्त कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. ये खतरनाक वायरस आखिर कहां से फैला इसे लेकर कई देशों की सरकारें पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच ब्रिटेन सरकार को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कोरोना वायरस का संक्रमण पहले चीन के लैब से जानवरों में हुआ और उसके बाद वह इंसानों में फैला. अब ये वायरस घातक रूप ले चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की वुहान लैब में इबोला, निपाह, सॉर्स और दूसरे घातक वायरसों पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक अपने माइक्रोस्कोप में एक अजीब सा वायरस नोटिस कर रहे थे. मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था. इसके जेनेटिक सीक्वेंस को गौर से देखने पर पता चल रहा था कि ये चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस के करीबी हो सकते हैं.

वैज्ञानिक हैरान थे क्योंकि इस वायरस में वो सार्स वायरस के साथ समानता को देख पा रहे थे, जिसने 2002-2003 में चीन में महामारी ला दी थी और दुनिया भर में 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उस वक्त भी ये बताया गया था कि सार्स छूने और संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से फैलता है, लेकिन तब चीन इस वायरस को छुपा ले गया था.

भले ही अब तक वैज्ञानिकों का यही मानना रहा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान के पशु बाजार से इंसानों में फैला, लेकिन चीनी लैब से हुई लीक की बात को भी एकदम से नकारा नहीं जा सकता. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की बनाई गई इमरजेंसी कमिटी कोबरा के एक सदस्य ने कहा कि पिछली रात मिली खुफिया सूचना मिली, जिसके मुताबिक इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि वायरस जानवरों से ही फैला है.

हालांकि, ये भी साफ होता जा रहा है कि वुहान के लैब से होकर ही ये वायरस इंसानों में फैलना शुरू हुआ था. वुहान में इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी है, जहां कई तरह की टेस्टिंग होती है. चीन में यह सबसे एडवांस लैब बताया जाता है. यह इंस्टिट्यूट जानवरों के बाजार से महज 10 मील दूर बना है. इसके अलावा वुहान सेटंर फॉर डिजीज कंट्रोल भी वुहान के पशु बाजार से करीब तीन मील दूर है.

बता दें कि चीन के अखबार पीपल्स डेली ने 2018 में कहा था कि यह घातक इबोला वायरस जैसे माइक्र ोऑर्गेनिजम पर टेस्टिंग करने की काबिलियत रखता है. रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इंस्टिट्यूट के कर्मचारियों के खून में सबसे पहले कोरोना का इन्फेक्शन हुआ और फिर इसने स्थानीय आबादी को संक्रिमत किया है. चीन में कोरोना वायरस के संक्र मण के 81,639 पॉजिटव मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस के संक्र मण की चपेट में आकर 3,326 लोगों की मौत हुई है. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में ये आंकड़ा कहीं ज्यादा है. ज्यादातर मरने वाले चीन के हुबेई प्रांत के हैं, जहां पहली बार इस वायरस का संक्र मण फैला था. हुबेई में कोरोना वायरस के संक्र मण के कुल 67,803 मामले दर्ज किए गए, इसमें करीब 50,008 मामले वुहान के थे.

Web Title: coronavirus spread from China's laboratory wuhan? Britain's intelligence agency claim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे