कोरोना वायरस से स्पेन तबाह, इटली को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पहुंचा, 10935 मौत, हजारों लोग की स्थिति नाजुक

By निखिल वर्मा | Published: April 3, 2020 04:17 PM2020-04-03T16:17:05+5:302020-04-03T16:17:05+5:30

स्पेन में पिछले 48 घंटे में 1600 से ज्यादा मौतें हुई हैं. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले इटली को पीछे छोड़ते हुए स्पेन दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

Coronavirus spain leaving Italy behind 10935 deaths thousands of people in critical condition | कोरोना वायरस से स्पेन तबाह, इटली को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पहुंचा, 10935 मौत, हजारों लोग की स्थिति नाजुक

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 10.3 लाख पार हो चुके हैं और 54 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं.शुक्रवार (3 अप्रैल) को अभी तक कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा केस मिले हैं जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने दम तोड़ा है

स्पेन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या शुक्रवार (3 अप्रैल) को 10935 पहुंच गई। पिछले 48 घंटे घंटे में देश में 1600 और लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद स्पेन में ही कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। स्पेन में केसों की संख्या बढ़कर 117710 पहुंच गई है। इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।  स्पेन में 6400 से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक है। यहां 76,262 एक्टिव केस है जबकि 30 हजार लोगों का इलाज किया चुका है। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका2453806095
स्पेन11771010935
इटली11524213915
जर्मनी850631111
चीन816203322
फ्रांस591055387
ईरान531833294
इंग्लैंड337182921
स्विट्जरलैंड19106565
तुर्की18135356

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 54 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 204 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 10.30 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 54194 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 38 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 7.57 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.18 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 38093 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 2300 मामले

कोविड​​-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2301 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2088 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 156 लोग ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2400 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,400 का आंकड़ा पार कर गए। वहीं, अधिकारी इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए एक साथ मिलकर नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या पांच तक सीमित करने की सरकार की अधिसूचना के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित करने से रोकने के लिए जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,450 हो गए। देश में इस वैश्विक महामारी से 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 126 लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं।

 

 

Web Title: Coronavirus spain leaving Italy behind 10935 deaths thousands of people in critical condition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे