कोरोना वायरसः रूस नहीं जाएंगे चीनी नागरिक, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने आदेश जारी कर बैन किया

By भाषा | Published: February 19, 2020 02:20 PM2020-02-19T14:20:01+5:302020-02-19T14:20:01+5:30

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में कहा गया है कि प्रवेश पर प्रतिबंध बृहस्पतिवार आधी रात से प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने मंगलवार को कहा था कि चीन में महामारी की खराब होती स्थिति के मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है।

Coronavirus: Russia to ban Chinese citizens from entry | कोरोना वायरसः रूस नहीं जाएंगे चीनी नागरिक, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने आदेश जारी कर बैन किया

चीन के नागरिकों के रूस आने पर अस्थाई तौर पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है।

Highlightsरूस ने चीन और मंगोलिया से लगती अपनी लंबी जमीनी सीमा को बंद कर चीन के लोगों का आना बंद कर दिया है।प्रतिबंध का असर रूस के हवाई अड्डों पर उड़ान बदलने वाले यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। 

रूस ने चीन में कोरोना वायरस फैलने और कई देशों में इसके मामले सामने के बाद संक्रमण से बचने के लिए चीन के नागरिकों के रूस आने पर अस्थाई तौर पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है।

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में कहा गया है कि प्रवेश पर प्रतिबंध बृहस्पतिवार आधी रात से प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने मंगलवार को कहा था कि चीन में महामारी की खराब होती स्थिति के मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है।

गौरतलब है कि रूस ने चीन और मंगोलिया से लगती अपनी लंबी जमीनी सीमा को बंद कर चीन के लोगों का आना बंद कर दिया है। उसने अन्य यात्रा प्रतिबंध भी लगाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश पर इस प्रतिबंध का असर रूस के हवाई अड्डों पर उड़ान बदलने वाले यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। 

कोरोना वायरस: चीन के चिकित्सक की मौत पर डबल्यूचओ प्रमुख ने शोक जताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के महानिदेशक टेडरोस अधानोम घेब्रेयेसस ने चीन के एक अस्पताल के प्रमुख की मौत पर शोक जताया है। हुबई प्रांत के वुहान वुचांग अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. ल्यू झिमिंग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को मौत हो गई थी।

सरकारी सीसीटीवी की खबर के मुताबिक 51 वर्षीय चिकित्सक को बचाने के प्रयास किए गए जो विफल रहे। कोरोना वायरस के हजारों मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्सा पेशे से जुड़े लोग भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘डॉ. ल्यू झिमिंग के परिवार, उनके सहकर्मियों और मरीजों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’ चीन में 11 फरवरी तक 1,7156 चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे और उनमें से छह की मौत हो गई।

Web Title: Coronavirus: Russia to ban Chinese citizens from entry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे