Coronavirus Impact: अमेरिका में डेथ रेट दो हफ्ते में सबसे ज्यादा होने की आशंका, राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के दिए आदेश

By स्वाति सिंह | Published: March 30, 2020 07:56 AM2020-03-30T07:56:47+5:302020-03-30T08:54:57+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,24,763 लोग संक्रमित हैं और 2,612 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 6,84,652 लोग संक्रमित हैं और इस बीमारी से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus pandemic: US President Donald Trump extends US 'social distancing' guidelines to April 30 | Coronavirus Impact: अमेरिका में डेथ रेट दो हफ्ते में सबसे ज्यादा होने की आशंका, राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के दिए आदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अब 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया।

Highlightsट्रंप ने  सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अब 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया। अमेरिका दुनिया का कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित देश बन चुका है।

कोरोना वायरस का प्रकोप से अमेरिका में भी हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अब 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया। ट्रंप ने वाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया। बता दें कि अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक संक्रमित देश बन चुका है।

इस दौरान ट्रंप ने कहा, ''हम अपनी गाइडलाइन्स को 30 अप्रैल तक बढ़ाने जा रहे हैं। ताकि इस वायरस के फैलाव को धीमा किया जा सके। मंगलवार को हम अपनी इस योजना को अंतिम रूप दे देंगे और अमेरिकी लोगों के लिए जरूरी तमाम चीजों और नीतियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।'

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीमारी से देश में करीब 1,25,000 लोग संक्रमित हो गए हैं। ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोना वायरस से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती हैं। हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे।’’ ‘जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र’ के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,24,763 लोग संक्रमित हैं और 2475 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 6,84,652 लोग संक्रमित हैं और इस बीमारी से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus pandemic: US President Donald Trump extends US 'social distancing' guidelines to April 30

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे