Coronavirus Cases: पाकिस्तान में हालात खराब, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 लोगों की जान गई, कुल केस बढ़कर 22,413

By भाषा | Published: May 6, 2020 04:34 PM2020-05-06T16:34:20+5:302020-05-06T16:34:20+5:30

पाकिस्तान भी कोरोना कहर से परेशान है। प्रधानमंत्री इमरान खान हालात पर नजर रखे हुए है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना केस का मामला बढ़ गया है। एक दिन में 40 लोगों की जान चली गई और 1,049 नए मामले सामने आए हैं।

coronavirus pakistan pm imran khan reports record 40 deaths single day cases jump 22,413 | Coronavirus Cases: पाकिस्तान में हालात खराब, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 लोगों की जान गई, कुल केस बढ़कर 22,413

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,049 मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 22,413 हो गई है। (file photo)

Highlightsराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस के 8,420 मामले हैं। बलूचिस्तान में 1,495, इस्लामाबाद में 485, गिलगित-बाल्टिस्तान में 386 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 76 मामले हैं।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 लोगों की जान चली गई और 1,049 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस के 8,420 मामले हैं।

इसके बाद सिंध में कोविड-19 के 8,189 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 3,499 मामले, बलूचिस्तान में 1,495, इस्लामाबाद में 485, गिलगित-बाल्टिस्तान में 386 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 76 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 40 लोगों की मौत हुई हैं।

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 526 हो गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,049 मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 22,413 हो गई है। देश में अब तक 6,217 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान में अब तक 232,582 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से पिछले 24 घंटे में 10,178 नमूनों का परीक्षण किया गया है। मृतकों की संख्या में इजाफे के बावजूद संघीय सरकार लॉकडाउन में रियायत देने पर विचार कर रही है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आहिस्ता आहिस्ता हटाया जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान बेमियादी बंद सहन नहीं कर सकता। इस बीच रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि ट्रेन सेवा 10 मई से आंशिक रूप से शुरू की जा सकती है और शुरुआत में करीब 40 ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार सिंध के हैदराबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नाजुक स्थिति में पहुंचे मरीज पर प्रयोग के तौर पर संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीज का प्लाज्मा चढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सलाहकारों के साथ एक बैठक में कहा कि सरकार की बेहतरीन रणनीति की वजह से देश कोरोना वायरस के डर से बाहर निकल रहा है। 

स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने बताया कि पाकिस्तान जांच की अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस नियंत्रण में है और इससे मरने वालों की दर भी कम है। उन्होंने कहा,‘‘अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में मृत्यु दर अब भी कम है और अगर हम पूरे विश्व के हालात देखें तो यह उनके मुकाबले बेहद कम है। अगर आप खुद अपना ध्यान रखते हैं तो यह तय है कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।’’

इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से नौकरी गंवाने वालों के लिए नकदी कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बरतने के लिए वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। खान ने नकदी योजना एहसास की शुरुआत करते हुए कहा,‘‘अब तक 81अरब रुपए लोगों में बांटे जा चुके हैं....इस प्रक्रिया की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं।’’

 

 

Web Title: coronavirus pakistan pm imran khan reports record 40 deaths single day cases jump 22,413

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे