कोरोना का कहर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा-मेरे लिए प्रार्थना करें

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 3, 2020 07:34 PM2020-07-03T19:34:04+5:302020-07-03T21:50:30+5:30

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर लिखा कि “आज दोपहर मैंने हल्का बुखार महसूस किया और तुरंत घर पर खुद को क्वारेंटीन कर लिया।

Coronavirus Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi's report positive tweeting pray for me | कोरोना का कहर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा-मेरे लिए प्रार्थना करें

मैं घर से ही अपने कर्तव्यों को निभाना जारी रखूंगा। मेरे लिए प्रार्थना करें। (file photo)

Highlightsमेरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्लाह की कृपा से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, ‘‘देश में कोरोना वायरस के कुल 2,21,896 संक्रमितों में से अब तक 1,13,623 लोग स्वस्थ हो गए हैं।’’ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 का इलाज करा रहे 1,08,273 मरीजों से अधिक है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1,13,623 लोग स्वस्थ हो गए हैं और यह आंकड़ा देश में पहली बार, संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या से अधिक हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, ‘‘देश में कोरोना वायरस के कुल 2,21,896 संक्रमितों में से अब तक 1,13,623 लोग स्वस्थ हो गए हैं।’’

इस बीच खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर लिखा कि “आज दोपहर मैंने हल्का बुखार महसूस किया और तुरंत घर पर खुद को क्वारेंटीन कर लिया। मेरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्लाह की कृपा से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से ही अपने कर्तव्यों को निभाना जारी रखूंगा। मेरे लिए प्रार्थना करें।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल पृथक-वास में चले गए।

स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 का इलाज करा रहे 1,08,273 मरीजों से अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि सिंध में कोविड-19 के 89,225 पुष्ट मामलों में से 49,926 लोग स्वस्थ हो गए हैं जबकि पंजाब में 78,956 मरीजों में से 33,786 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। खैबर पख्तूनख्वां में 27,170 में से 14,715 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और बलूचिस्तान में 10,666 में से 5,073 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,21,000 से अधिक हुई

राजधानी इस्लामाबाद में 13,195 संक्रमितों में से 8,264 स्वस्थ हो गए हैं। गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,524 में से 1,173 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,160 में से 686 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक इस वैश्विक बीमारी से 4,551 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 78 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई। अन्य 2,479 मरीज गंभीर हालत में हैं।

अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 22,941 और लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की। इसके साथ ही अब तक 13,50,773 लोगों की जांच की जा चुकी है। इस बीच गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष सहायक डॉ. सानिया निश्तार ने कहा कि एहसास कैश कार्यक्रम के तहत पिछले 11 हफ्तों में 1.23 करोड़ से अधिक परिवारों की मदद की गई। इस कार्यक्रम के तहत हर गरीब परिवार को 12,000 रुपये दिए गए। 

अमेरिका ने पाकिस्तान को 100 वेंटिलेटर दिए दान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) के जरिए पाकिस्तान को ‘‘एकदम नए एवं अत्याधुनिक वेंटिलेटर दान’’ दिए हैं। वेंटिलेटर दो जुलाई को कराची पहुंचे, जिन्हें पाकिस्तान में विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा।

दूतावास ने कहा, ‘‘यह दान अत्यंत आवश्यक आपूर्तियां उपलब्ध कराने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उदार पेशकश के तहत दिया गया है और यह वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने में पाकिस्तान की मदद करता है।’’ उसने कहा कि अमेरिका में बने इन वेंटिलेटर की कीमत करीब 30 लाख अमेरिकी डॉलर है और ये अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।

ये पाकिस्तान में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सक्षम होंगे। दूतावास ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान स्वास्थ्य साझेदारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, प्रयोगशाला परीक्षण बढ़ाने आदि में मदद कर रही है। अमेरिका हर दिन बेहतर हो रही इस महत्वपूर्ण साझेदारी के लिए अभी तक करीब 2.7 करोड़ डॉलर दे चुका है।

राजदूत पॉल जॉन्स ने कहा, ‘‘ अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ खड़ा है।’’ देश में वेंटिलेटर बनाने की पाकिस्तान की घोषणा के कुछ दिन बाद ही यह जानकारी दी गई है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 78 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 4,551 हो गई है।

वहीं देश में संक्रमण के कुल 2,21,896 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 1,13,623 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में पहली बार ठीक हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों से अधिक है।

एजेंसी से आउटपुट

Web Title: Coronavirus Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi's report positive tweeting pray for me

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे