Coronavirus Outbreak Updates: यूरोप में हाहाकार, मरने वाले की संख्या 25 हजार के पार, विश्व भर में 35,334 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2020 08:12 PM2020-03-30T20:12:36+5:302020-03-30T20:12:36+5:30

यूरोप अब एक ऐसा महाद्वीप बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। दुनियाभर में इस वायरस से सबसे अधिक इटली और स्पेन प्रभावित हुए हैं जहां क्रमश: 10,779 और 7,340 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Outcry Europe death toll crosses 25 thousand 35,334 worldwide | Coronavirus Outbreak Updates: यूरोप में हाहाकार, मरने वाले की संख्या 25 हजार के पार, विश्व भर में 35,334 मरे

इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं।

Highlightsकोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 35,334 हो गयी तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 741,774 हो गये। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार ग्यारह बजे यह आंकड़ा तैयार किया।

पेरिसः यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों के आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के मुताबिक इस वायरस के घोषित 399,381 मामलों में से कुल 25,037 लोगों की मौत हुई है।

यूरोप अब एक ऐसा महाद्वीप बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। दुनियाभर में इस वायरस से सबसे अधिक इटली और स्पेन प्रभावित हुए हैं जहां क्रमश: 10,779 और 7,340 लोगों की मौत हुई है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 35,334 हो गयी तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 741,774 हो गये। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार ग्यारह बजे यह आंकड़ा तैयार किया। इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं।

चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 183 देशों और क्षेत्रों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 727,080 मामले सामने आए हैं जिनमें से 142,300 स्वस्थ हो गये। एएफपी ने राष्ट्रीय प्राधिकारों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर ये आंकड़े तैयार किये हैं लेकिन ये वास्तविक संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं। कई देश बस उन्हीं मामलों का परीक्षण कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है।

इटली में इस वायरस से 10,779 मरीजों की मौत हुई है और 97,689 लोग संक्रमित हैं । वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी। वहां अबतक 13,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 812 लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग के चलते अबतक 7,340 मरीजों की जान जा चुकी है। देश में इस बीमारी के 85,195 मामले सामने आ चुके हैं। हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना वायरस से 3,304 लोगों की मौत हुई है।

देश में इस वायरस से संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए जिनमें से 75,448 मरीज स्वस्थ हो गये। वहां रविवार से अबतक 31 नये मामले सामने आये हैं और चार मरीजों की जान चली गयी । इस वायरस के संक्रमण का मामला सबसे पहले चीन में ही आया था। अन्य सबसे प्रभावित देश ईरान और फ्रांस हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 2,757 मौतें हुई और 41,495 मामले सामने आये। फ्रांस में कोरोना वायरस ने 2,606 जिंदगियां छीन लीं और 40,174 मामले सामने आये।

अमेरिका में 143,055 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये जिनमें से 2514 लोगों की जान चली गयी और 4865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अंगोला में रविवार से इस बीमारी से पहली मौत सामने आयी है। यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के 396,027 मामले सामने आये और 24,841 मरीजों की मौत हुई है। एशिया में 106,552 मामले सामने आये हैं और अब तक 3,827 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में 50,643 मामले सामने आये और 2,847 मरीजों की जान चली गयी। अमेरिका और कनाडा में कुल 149,298 मामले सामने आये हैं और अब तक 2,577 लोगों की मौत हुई है। अन्य मामले अन्य देशों एवं क्षेत्रों के हैं।

Web Title: Coronavirus Outcry Europe death toll crosses 25 thousand 35,334 worldwide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे