वुहान में झींगा मछली बेचने वाली महिला बनीं थी कोरोना वायरस का पहला शिकार, चीन के सी-फूड मार्केट से दुनिया के 199 देशों फैला कोविड-19

By निखिल वर्मा | Published: March 30, 2020 10:35 AM2020-03-30T10:35:40+5:302020-03-30T10:48:07+5:30

चीन में कोरोना वायरस से 3300 से ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा नुकसान चीन के वुहान शहर को पहुंचाया है. दावा किया जा रहा है कि वुहान के पहले कोविड-19 मरीज का पता लगा लिया है.

coronavirus outbreak wei guixian wuhan shrimp seller identified as covid 19 patient zero | वुहान में झींगा मछली बेचने वाली महिला बनीं थी कोरोना वायरस का पहला शिकार, चीन के सी-फूड मार्केट से दुनिया के 199 देशों फैला कोविड-19

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 34 हजार मौतें हुई हैं.चीन, अमेरिका, इटली, स्पेन, ईरान और यूरोपीय देश कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं.

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से हो रहीं मौतों का आंकड़ा करीब 34 हजार पहुंच चुका है. चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान (Wuhan) शहर से ये संक्रमण पूरी दुनिया में फैला है और अब तक दुनिया भर में इसके 7.22 लाख केस सामने आ चुके है। चीन के बाद कोविड-19 का शिकार ईरान, अमेरिका के अलावा यूरोपीय देश हुए हैं। इस बीच दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दुनिया के पहले इंसान का पता लगा लिया गया है। वुहान शहर की निवासरी 57 वर्षीय वेई गुइजियान (Wei Guixian) को कोरोना वायरस का पेशेंट जीरो कहा जा रहा है। ये महिला झींगा मछली (Shrimp) बेचती है। ये महिला इलाज के बाद अब बिलकुल ठीक हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई पर छपी खबर के अनुसार, वेई गुइजियान को कोविड-19 संक्रमण का पेशेंट जीरो बताया है। ये बात वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी खबर के हवाले से कही गई है। महिला कई हफ्तों तक अस्पताल में रहने वाले ठीक हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वेई हुन्नान प्रांत के मछली बाजार में झींगा मछली बेचती थी और 10 दिसंबर 2019 को कोविड-19 से संक्रमित हुई थीं। हालांकि कोरोना के पेशेंट जीरो को लेकर लैंसेट जनरल का दावा अलग है। लैसेंट मेडिकल जनरल के मुताबिक कोरोना वायरस का पहला मरीज 1 दिसंबर 2019 के चीन के वुहान शहर में आ चुका है।

शेयरिंग टॉयलेट से हुई बीमारी

रिपोर्ट के अनुसार जब वेई गुइजियान अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने दावा किया कि सी-फूड मार्केट में शेयरिंग टॉयलेट में इस्तेमाल करने से वो बीमार पड़ी हैं। मिरर यूके में छपी खबर के अनुसार वेई को लगा कि यह सामान्य सर्दी-जुकाम है। इसके बाद एक स्थानीय क्लिनिक में जब वह इलाज के लिए पहुंची तो उन्हें सामान्य फ्लू की दवाएं डॉक्टरों ने दी। इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है। तो 16 दिसंबर को वेई को वुहान के सबसे बड़े अस्तपताल यूनियन हॉस्टिपल ले जाया गया।

उसके बाद पता चला कि वेई के अलावा हुन्नान प्रांत के मार्केट से कई लोग इस तरह की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे। दिसंबर के आखिर तक डॉक्टर्स को कोविड-19 से संक्रमण की जानकारी मिली जिसके बाद सभी मरीजों को क्वारंटीन किया गया।

वुहान से 199 देशों फैला कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 33980 मौतें हुई हैं जबकि 199 देशों में 7.22 लाख केस सामने आ चुके हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा कोविड-19 के 1.42 लाख केस मिले हैं मौतें के मामले में इटली सबसे आगे है। इटली में कोरोना वायरस से 10779 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

English summary :
More than 3300 deaths due to coronavirus in China. Corona virus has caused the most damage to Wuhan city of China. It is being claimed that the first Kovid-19 patient has been detected by Wuhan.


Web Title: coronavirus outbreak wei guixian wuhan shrimp seller identified as covid 19 patient zero

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे