Coronavirus: इटली में बद से बदतर हुए हालात, प्रधानमंत्री बोले- ‘बहुत लंबे’ लॉकडाउन के लिए तैयार रहें

By भाषा | Published: March 30, 2020 11:56 AM2020-03-30T11:56:05+5:302020-03-30T11:56:05+5:30

कोरोना के संक्रमण के कारण इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है जो शुक्रवार के 969 से कम है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है और यह पहली बार छह फीसदी से कम हुई है। बहरहाल, सरकार का पूरा ध्यान लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल पर है।

Coronavirus outbreak situation worsened in Italy Prime Minister said be prepared for very long lockdown | Coronavirus: इटली में बद से बदतर हुए हालात, प्रधानमंत्री बोले- ‘बहुत लंबे’ लॉकडाउन के लिए तैयार रहें

इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन बहुत लंबा हो सकता है, वहां के प्रधानमंत्री ने लोगों से तैयार रहने के लिए कहा

Highlightsइटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी हैइटली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन बहुत लंबा हो सकता है, वहां के प्रधानमंत्री ने लोगों से तैयार रहने के लिए कहा

रोम, 30 मार्च (एएफपी) प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की सरकार ने इटलीवासियों को ‘बहुत लंबे’ समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है। सरकार की ओर से रविवार को कहा गया कि आर्थिक कठिनाईयों और नियमित दिनचर्या पर तकलीफदेह असर के बावजूद बंद धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा। मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से यह संदेश ऐसे समय पर आया है जब इटली में संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है।

इस संक्रमण के कारण इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है जो शुक्रवार के 969 से कम है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है और यह पहली बार छह फीसदी से कम हुई है। बहरहाल, सरकार का पूरा ध्यान लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल पर है। क्षेत्रीय मामलों के मंत्री फ्रांसेस्कोबो ने इटली के स्काई टीजी24 टेलीविजन से कहा, ‘‘तीन अप्रैल के बाद भी बंद की तारीख बढ़ायी जाएगी। मेरा मानना है कि इस वक्त लॉकडाउन को खत्म करने के बारे में बात करना अनुचित तथा गैर-जिम्मेदाराना है।’’ महामारी के प्रकोप से बेहाल इटली में लगभग सभी प्रकार की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं।

उप वित्त मंत्री लॉरा कास्टेली ने कहा कि 25 अरब के शुरुआती बचाव पैकेज को चौगुना करने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे खयाल से कम से कम 100 अरब यूरो की जरूरत पड़ सकती है।’’ इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus outbreak situation worsened in Italy Prime Minister said be prepared for very long lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे