Coronavirus Outbreak Updates: 200 देशों में फैला कोरोना वायरस, 37815 मौतें, 7.85 लाख केस, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: March 31, 2020 09:27 AM2020-03-31T09:27:44+5:302020-03-31T09:27:44+5:30

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब दुनिया के 200 देशों में लोगों संक्रमित कर चुका है. कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देश अमेरिका है जहां हर दिन मामले और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है.

coronavirus outbreak live updates Global cases cross 785777 death toll rises to 37815 | Coronavirus Outbreak Updates: 200 देशों में फैला कोरोना वायरस, 37815 मौतें, 7.85 लाख केस, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 61 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3718 लोगों की मौत हुई है। दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 5.82 लाख केस एक्टिव हैं, जबकि 29488 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया भर में इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अमेरिका, इटली और स्पेन में कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 3 देशों में शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ इन तीन देशों में 2300 से ज्यादा मौतें हुई हैं। चीन और ईरान के अलावा कोरोना वायरस का कहर यूरोपीय देशों पर टूटा है। 

इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण को जड़ से खत्म करने की खातिर लॉकडाउन की अवधि अप्रैल माह के मध्य तक बढ़ा दी है। यहां इस संक्रमण के कारण दुनिया में सर्वाधिक 11,591 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने सोमवार को कहा कि बंद में किसी भी तरह की ढील धीरे-धीरे करके ही दी जाएगी ताकि इटली ने अब तक इस संक्रमण के खिलाफ जो कुछ भी सफलता हासिल की है, उस पर पानी न फिर जाए।

इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन करने की पहल करने वाला इटली पहला पश्चिमी देश था। यहां इस संक्रमण के मामले 1,00,000 से अधिक हो चुके हैं। अब यहां संक्रमण फैलने की रफ्तार भी कम होती दिख रही है। 

फ्रांस में एक दिन में 418 लोगों की मौत
 
फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में हुई मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया। सरकार ने रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में कोविड-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 5,056 को आईसीयू में रखा गया है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1642533165
इटली10173911591
स्पेन879567716
चीन815183305
जर्मनी 66885645
फ्रांस445503024
ईरान414952757
इंग्लैंड221411408
स्विट्जरलैंड15922359
बेल्जियम11899513

पिछले 24 घंटे में 61325 नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 61 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3718 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 20353 हजार मामले अमेरिका में आए हैं।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 37815 मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 200 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 7.85 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 37815 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

29 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 5.82 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.65 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 29488 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

ईरान में कोरोना वायरस से 117 और लोगों की मौत

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,757 तक और संक्रमण के मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। इस देश में 19 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और तब से इस महामारी से निपटने के लिए ईरान संघर्ष कर रहा है।

बेल्जियम में मृतकों की संख्या 500 के पार हुई

बेल्जियम में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 500 के पार पहुंच गई और इस महामारी के लगभग 12,000 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से 513 लोगों की मौत हुई है और प्रयोगशालाओं की जांच में 11,899 मामलों की पुष्टि हुई है। बेल्जियम में शुक्रवार को लॉकडाउन उपायों को दो सप्ताह यानी 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। 

भारत में कोरोना वायरस के 1251 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। इस वायरस से भारत में 32 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में संक्रमित व्यक्तियों की तादाद हुई 1717

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद मंगवार को बढ़कर 1717 हो गई। पाकिस्तान सरकार द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए देश भर में सेना की तैनाती की गई है। पाकिस्तान में इस वायरस से अब तक 21 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: coronavirus outbreak live updates Global cases cross 785777 death toll rises to 37815

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे