कोरोना वायरस संकट: एयर इंडिया ने इजराइली नागरिकों के लिए बचाव अभियान चलाया, इजराइल ने कहा-दिल से आपका धन्यवाद

By भाषा | Published: March 27, 2020 08:57 AM2020-03-27T08:57:50+5:302020-03-27T08:57:50+5:30

यूपोपीय देशों के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में इजरायल भी हैं. इजराइल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 2693 है और अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है.

coronavirus outbreak Israel thanks Air India for rescuing its stranded nationals | कोरोना वायरस संकट: एयर इंडिया ने इजराइली नागरिकों के लिए बचाव अभियान चलाया, इजराइल ने कहा-दिल से आपका धन्यवाद

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsएयर इंडिया का विमान बचाव अभियान के बाद इजराइल के बिना किसी यात्री के लौटाइजराइल के राजदूत रोन मल्का ने निस्वार्थ सेवा के लिए एयर इंडिया का आभार जताया है.

कोरोना वायरस (Covid-19) वैश्विक महामारी के बीच एयर इंडिया (Air India ) ने अपने विशेष विमान से 314 इजराइली नागरिकों को 26 मार्च शाम को सुरक्षित उनके देश पहुंचा दिया। कई यात्रियों ने विमान से उतरते समय हाथों में भारत और इजराइल के झंडे लिए हुए थे। इजराइली दूतावास ने विदेश मंत्रालय से इस संबंध में अनुरोध किया था जिसके बाद एयर इंडिया को विशेष विमान की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

एयर इंडिया ने चीन, इटली, ईरान और मैड्रिड में फंसे भारतीयों के लिए ऐसी ही उड़ानें संचालित की थी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोइंग 777 विमान शाम करीब चार बजे दिल्ली से रवाना हुआ। नई दिल्ली में इजराइल के राजदूत रोन मल्का यात्रियों को विदा करने हवाईअड्डे आए और उन्होंने नि:स्वार्थ सेवा के लिए एयर इंडिया का आभार जताया। मल्का ने विमान के भारत से रवाना होने से पहले ट्वीट किया, ‘‘मैं एअर इंडिया विमान के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने जिम्मेदारी और नि:स्वार्थ भाव से यह सुनिश्चित किया कि इजराइली लोग सुरक्षित घर पहुंच जाएं। दिल से आपका धन्यवाद।’’

तेल अवीव में एअर इंडिया के प्रबंधक पंकज तिवारी ने कहा, ‘‘जब भी ऐसी सेवा का अनुरोध किया जाता है तो एअर इंडिया हमेशा आगे रहती है और यात्रियों को उनके परिजनों से सुरक्षित मिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती है।’’ एअर इंडिया ने 300 से अधिक यात्री होने के मद्देनजर इस मार्ग पर उड़ने वाले ड्रीमलाइनर के बजाय बोइंग 777 विमान का इस्तेमाल किया। विमान बिना किसी यात्री के वापस लौटा क्योंकि वह ‘बचाव’ अभियान पर गया था। 

Web Title: coronavirus outbreak Israel thanks Air India for rescuing its stranded nationals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे