Coronavirus: पाकिस्तान में भी तबलीगी जमात के लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें, अब तक 6 हजार से ज्यादा संक्रमित, 117 की मौत

By गुणातीत ओझा | Published: April 16, 2020 07:58 AM2020-04-16T07:58:12+5:302020-04-16T07:58:12+5:30

Coronavirus outbreak Even in Pakistan Tabligi Jamaat people have increased difficulties for govt so far more than 6 thousand infected 117 dead | Coronavirus: पाकिस्तान में भी तबलीगी जमात के लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें, अब तक 6 हजार से ज्यादा संक्रमित, 117 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नए मामलों में ज्यादातर तबलीगी जमात के सदस्य हैं।

Highlightsपाकिस्तान में नए मामलों में ज्यादातर तबलीगी जमात के सदस्य हैं, जो कि बीते दिनों दूसरे देशों की यात्रा कर लौटे हैं।पाकिस्तान में अब तक 6297 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में कोरोना के मामले पाए गए हैं।

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से पाकिस्तान में भी सकंट बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की 6000 पार कर चुकी है। वहीं  इस जानलेवा वायरस के चपेट में आकर अबतक 117 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में तबलीगी जमात के लोगों ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देश में संक्रमण के नए मामलों में ज्यादातर मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। पाकिस्तान में 1446 संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

द डॉन के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक 6297 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में कोरोना के मामले पाए गए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 3016 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं सिंध प्रांत में 1688 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 912 पहुंच गई है। चौंका देने वाली बात यह है कि इन नए मामलों में ज्यादातर तबलीगी जमात के सदस्य हैं, जो कि बीते दिनों दूसरे देशों की यात्रा कर पाकिस्तान लौटे हैं।

बलोचिस्तान में चार नए मामलों के साथ कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 281 पहुंच गई है। बताते चलें कि मंगलवार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की थी, साथ ही लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्र में छूट भी दी गई है। पाकिस्तान में पहले लॉकडाउन की घोषणा बीते माह मई में हुई थी, बाद में इसे दो हफ्तों के लिए बढ़ाते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लागू किया गया था।

Web Title: Coronavirus outbreak Even in Pakistan Tabligi Jamaat people have increased difficulties for govt so far more than 6 thousand infected 117 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे