Coronavirus Global: पाकिस्तान में एक दिन रिकॉर्ड मामले, 2,964 नए केस, मरने वालों की संख्या 1,543, संक्रमित की संख्या 72,460

By भाषा | Published: June 1, 2020 03:37 PM2020-06-01T15:37:21+5:302020-06-01T15:37:21+5:30

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। भारत विश्व में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए। पड़ोसी देश में कुल मामले बढ़कर 72,460 हो गए हैं।

Coronavirus one day record cases in Pakistan, 2,964 new, death toll 1,543, number of infected 72,460 | Coronavirus Global: पाकिस्तान में एक दिन रिकॉर्ड मामले, 2,964 नए केस, मरने वालों की संख्या 1,543, संक्रमित की संख्या 72,460

मई महीने में संक्रमण के मामलों में 52,000 की वृद्धि हुई है और आंकड़ा 17,699 से बढ़ कर 69,474 पहुंच गया। (file photo)

Highlightsइस्लामाबाद में 2,589 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 711 मामले और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 255 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 26,083 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,398 जांच की गई।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,964 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 72,460 हो गई। वहीं इस बीमारी से 60 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,543 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध में कोविड-19 के 28,245 मामले, पंजाब में 26,240 मामले, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 10,027 मामले, बलूचिस्तान में 4,393 मामले, इस्लामाबाद में 2,589 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 711 मामले और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 255 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 26,083 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,398 जांच की गई। अभी तक कुल 561,136 लोगों की जांच की जा चुकी है। मई महीने में संक्रमण के मामलों में 52,000 की वृद्धि हुई है और आंकड़ा 17,699 से बढ़ कर 69,474 पहुंच गया।

प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उम्मीद है कि महामारी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

सिंगापुर में पाबंदी में ढील से एक दिन पहले संक्रमण के 408 नए मामले

सिंगापुर में पाबंदी में ढील दिए जाने से एक दिन पहले सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 35,292 हो गयी और 23 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के सभी नए मामले दूसरे देशों से आए लोगों में मिले हैं जिनको यहां कामकाज का परमिट मिला हुआ है। ये सभी ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां मकानों में एक साथ कई लोग रहते हैं। ऐसे क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमण के नए केंद्र के तौर पर सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोजाना के अपडेट में कहा है कि जांच के आधार पर सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के नए मामले नहीं मिले हैं। सिंगापुर में संक्रमण रोकने के लिए पाबंदी सोमवार को खत्म हो रही है। अगले दिन से तीन चरणों में इसमें ढील दी जाएगी । पहले चरण के तहत संक्रमण का खतरा जहां कम होगा, ऐसे कारोबार को काम बहाल करने की अनुमति दी जाएगी।

यहां पर भी लोगों को उचित दूरी बनाकर काम करना होगा। राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के मामले कम और स्थिर रहने पर जून के अंत से दूसरा चरण शुरू होगा। सिंगापुर में अस्पतालों में कोविड-19 के 313 मरीज भर्ती हैं जबकि हल्के लक्षण वाले 12,841 लोगों को सामुदायिक केंद्रों में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने पर 21,699 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: Coronavirus one day record cases in Pakistan, 2,964 new, death toll 1,543, number of infected 72,460

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे