कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में न्यूयॉर्क में 752 लोगों की मौत, दुनिया भर में कोविड-19 के करीब 21 लाख केस

By निखिल वर्मा | Published: April 16, 2020 09:34 AM2020-04-16T09:34:49+5:302020-04-16T10:59:06+5:30

कोरोना वायरस ने अमेरिका में भारी तबाही मचाई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर करीब 2600 लोगों की मौत हो गई जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है. यूएस में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,529 पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

Coronavirus near 21 lakh cases of covid 19 worldwide 134600 deaths US new york in trouble | कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में न्यूयॉर्क में 752 लोगों की मौत, दुनिया भर में कोविड-19 के करीब 21 लाख केस

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले मिले हैं जबकि 37 और लोगों की मौत हुई है.दुनिया भर में अब तक 5 लाख 10 हजार लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि 51 हजार लोगों की स्थिति क्रिटिकल है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख 83 हजार पार कर गई है। कोविड-19 के संक्रमण से 1,36,600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 644,089 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 28,529 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में 752 लोगों की मौत हुई है जबकि यहां मृतकों की संख्या 11,500 पार चली गई है।

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आये

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं। आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक यूरोप में 10,03,284 मामले सामने आये है जिनमें से 88,319 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाद्वीप है। इटली और स्पेन के बाद  ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अब तक इस देश में 98,476 मामले सामने आये हैं और 12,868 लोगों की मौत हुई है। 

स्पेन में कोरोना वायरस से मृत्यु के दैनिक मामलों में कमी

स्पेन में कोरोना वायरस से मृत्यु के दैनिक मामलों में कमी के साथ बुधवार को यह संख्या मात्र 523 दर्ज की गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस आंकड़े के साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 18,812 हो गई है। महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में संक्रमण के मामलों में लगातार छह दिन तक गिरावट के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में पांच हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। देश में अब इस घातक विषाणु के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 180,659 से अधिक हो गई है। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका644,08928,529
स्पेन180,65918,812
इटली165,15521,645
फ्रांस147,86317,167
जर्मनी134,7533,804
इंग्लैंड98,47612,868
चीन82,3413,342
ईरान76,3894,777
तुर्की69,3921,518
बेल्जियम33,5734,440

करीब 51 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 14.38 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 5.10 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 51142 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 12 हजार पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 414 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12380 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 10477 लोग संक्रमित हैं, 1488 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6300 पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6300 पार हो गई है। पाक में कोरोना वायरस से अब तक 111 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 2,945 मामले दर्ज किए गए, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 865, बलूचिस्तान में 240, गिलगित-बाल्टिस्तान में 236, इस्लामाबाद में 140 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए। अब तक देश में 1,446 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं

Web Title: Coronavirus near 21 lakh cases of covid 19 worldwide 134600 deaths US new york in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे