Coronavirus: न्यूयॉर्क में 4100 से ज्यादा मौतें, 208 देशों में कोरोना वायरस के 12.74 लाख मामले, 69400 से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

By निखिल वर्मा | Published: April 6, 2020 10:15 AM2020-04-06T10:15:22+5:302020-04-06T10:32:35+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना वायरस के 70000 से ज्यादा मामले मिले हैं। कोरोना वायरस दुनिया के 208 देशों में फैल चुका है और 45 हजार से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक है.

Coronavirus: More than 4100 deaths in New York, 12.73 lakh cases of corona virus in 208 countries 69400 people succumbed | Coronavirus: न्यूयॉर्क में 4100 से ज्यादा मौतें, 208 देशों में कोरोना वायरस के 12.74 लाख मामले, 69400 से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsजर्मनी में कोविड-19 केसों की संख्या 1 लाख पार चली गई है, वहीं इंग्लैंड में मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.केसों के मामले में अब अमेरिका के बाद स्पेन दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

कोरोना वायरस का मामला पहली बार पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में आने के बाद से अब तक दुनिया भर के 208 देशों में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 69 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं 12.74 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। सबसे अधिक मौत इटली में 15 हजार 887 लोगों की हुई है। स्पेन में 12 हजार 641, अमेरिका में 9618, फ्रांस में 8078 और ब्रिटेन में 4934 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1165 लोगों की मौत

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1165 लोगों की मौत रविवार को हुई। अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 9600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 3.36 लाख केस सामने चुके हैं। जो दुनिया भर में मिले केसों की संख्या का 25 फीसदी है। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा तबाही मची है। इसी शहर में सिर्फ कोविड-19 से पीड़ित 4159 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

फ्रांस में 8000 लोगों की मौत

कोविड-19 मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी के बाद फ्रांस 5वें नंबर पर पहुंच गया है। फ्रांस में रविवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 8078 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां केसों की संख्या 92839 हो गई है।

स्पेन का बुरा हाल

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। केसों की संख्या में मामले स्पेन ने इटली को पछाड़ दिया है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस स्पेन में मिले हैं। देश में अभी तक इस संक्रमण से 12641 लोगों की मौत हो चुकी है और 131146 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका3368309618
स्पेन13164612641
इटली12894815887
जर्मनी1001231584
फ्रांस92,8398,078
चीन81,7083,331
ईरान58,2263,603
इंग्लैंड47,8064,934
तुर्की27,069574
स्विट्जरलैंड21,100715

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 69 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 208 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 12.73 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 69400 से ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 45 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 9,39 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.64 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 45592 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 4067 मामले

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटे में 490 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3100 पार

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,100 से अधिक हो गए और यह बीमारी धीरे-धीरे देश भर में फैलती जा रही है। पाकिस्तान के कोरोना वायरस रोधी केंद्र के प्रमुख असद उतर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने हालांकि कहा कि लॉकडाउन सहित अन्य प्रभावी प्रयासों से इस बीमारी के प्रसार पर काबू लगा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और 130 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से 34 की मौत; कुल मामले 5,500 से ज्यादा हुए

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा रविवार को 34 हो गया। अधिकारियों ने बताया कि देश में कुल 5,687 लोग वायरस से संक्रमित हैं। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब कुल 2,580 लोग संक्रमित हैं और रूबी प्रिंसेज क्रूज पोत के तीन यात्रियों समेत चार लोगों की शनिवार रात मौत हो गई।

Web Title: Coronavirus: More than 4100 deaths in New York, 12.73 lakh cases of corona virus in 208 countries 69400 people succumbed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे