अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4491 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 32 हजार के पार

By भाषा | Published: April 17, 2020 09:21 AM2020-04-17T09:21:49+5:302020-04-17T09:21:49+5:30

अमेरिकाः इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है।

Coronavirus: More than 33000 dead in US as COVID-19 spreads | अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4491 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 32 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 32000 से अधिक लोगों की मौत। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 32,917 पर पहुंच गई।अमेरिका में बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4,491 लोगों की मौत हुई।

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 32,917 पर पहुंच गई। ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4,491 लोगों की मौत हुई जो वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। मौत के इन आंकड़ों में वे मामले शामिल हैं जिनमें मौत की वजह कोविड-19 के होने का संदेह है।

इन मामलों को पहले के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था। इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3,778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है।

कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में संक्रमण के 6,67,800 से अधिक मामले सामने आए। 

Web Title: Coronavirus: More than 33000 dead in US as COVID-19 spreads

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे