Coronavirus: न्यूयॉर्क, स्पेन, इंग्लैंड में मची तबाही, दुनिया भर में केसों की संख्या 15 लाख पार, 88500 मौतें

By निखिल वर्मा | Published: April 9, 2020 10:17 AM2020-04-09T10:17:03+5:302020-04-09T10:17:03+5:30

दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 15 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और 88500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरी तरह इटली प्रभावित हुआ है, उसके अमेरिका और स्पेन का नंबर आता है.

Coronavirus: More than 15 lakh cases of covid 19 worldwide 88500 deaths US uk italy france in trouble | Coronavirus: न्यूयॉर्क, स्पेन, इंग्लैंड में मची तबाही, दुनिया भर में केसों की संख्या 15 लाख पार, 88500 मौतें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsयूरोपीय देश बेल्जियम और नीदरलैंड में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई हैभारत में कोरोना वायरस के 5734 मामले मिले हैं और इस खतरनाक वायरस से 166 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस का कहर अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन में ज्यादा दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना वायरस के 84 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब 6600 लोगों की मौत हुई है। मौतों के मामले में अमेरिका अब इटली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं इंग्लैंड में कोविड-19 से भारी तबाही मची हुई है।

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से एक दिन में 779 लोगों की मौत
 
अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को कोरोना वायरस से 779 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में यहां इस बीमारी से होने वाली अब तक की सर्वाधिक मौत हैं। हालांकि गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि महामारी स्थिर होती दिखाई दे रही है। कुओमो ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है, जिससे न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 6,268 हो गई है। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है।

अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 1973 मौतें दर्ज की गई, जिससे अमेरिका में मृतकों की कुल संख्या 14,795 हो गई है। अमेरिका की मृत्यु का आंकड़ा अब स्पेन से अधिक हो गया है, जहां 14,792 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसमें सबसे ऊपर इटली है, जहां 17,669 लोगों की मौत हुई है।

फ्रांस में 541 और लोगों की मौत

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से बुधवार को 541 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की सख्ंया 10,869 पर पहुंच गई। शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सैलोमन ने पत्रकारों को बताया कि अब 7,148 लोग आईसीयू में हैं। उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी के कारण नर्सिंग होम्स से बुधवार को दैनिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाया जिसका मतलब है कि मरने वाले लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। फ्रांस में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 17 मार्च से लॉकडाउन है।

यूरोप में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हजार हुई

कोरोना वायरस के कारण यूरोप में मृतकों की संख्या बढ़कर 60,000 से ज्यादा हो गई। यह संख्या पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की करीब 70 है। यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 7.5 लाख के पार चले गये हैं।    एएफपी वैभव दिलीप दिलीप

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत

ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत की जानकारी दी है और इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7000 को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया,‘‘सात अप्रैल शाम पांच बजे तक अस्पताल में भर्ती 7,097 लोगों की दुखद मौत हो गई।’’ 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका435,12814,795
स्पेन148,22014,792
इटली139,42217,669
जर्मनी113,2962,349
फ्रांस112,95010,869
चीन81,8653,335
ईरान64,5863,993
इंग्लैंड60,7337,097
तुर्की38,226812
बेल्जियम23,4032,240

करीब 48 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 10.99 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 3.30 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 48079 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 5734 मामले

कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5734 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 5095 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 472 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 4200 पार

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 4263 हो गए और यह बीमारी धीरे-धीरे देश भर में फैलती जा रही है। कोविड-19 से पाक का पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 61 लोगों की मौत हुई है और 467 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

ईरान में संक्रमण से अब तक करीब 4000 लोगों की मौत

ईरान में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 121 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3993 हो गयी। सरकारी संवाद समिति इरना ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर के हवाले से कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1997 के नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 64,586 हो गये। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार ईरान पश्चिम एशिया में अबतक इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश है। वहां 19 फरवरी को पहला मामला आया था। 

बांग्लादेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 20 हुई

कोरोना वायरस के कारण गहराते संकट के बीच बांग्लादेश ने चीन से चिकित्सा सहायता मांगी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 20 हो गयी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश ने हालात से निपटने और उसके स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षण देने के लिए चीन से डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी जानकारों की विशेषज्ञ टीम भेजने का अनुरोध किया है ।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बांग्लादेश के अपने समकक्ष ए के अब्दुल मोमेन से बात की और दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से उपजे हालात पर चर्चा की । बांग्लादेश में पहली बार आठ मार्च को संक्रमण का मामला सामने आया था । पिछले 24 घंटे में 54 नए मामले सामने आ चुके हैं । देश में संक्रमित लोगों की संख्या 218 हो गयी है । 

 

Web Title: Coronavirus: More than 15 lakh cases of covid 19 worldwide 88500 deaths US uk italy france in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे