Coronavirus: पाकिस्तान में कोरोना के 12000 से ज्यादा संदिग्ध मामले, सत्यापित मामले 1400 से ज्यादा

By भाषा | Published: March 29, 2020 07:18 AM2020-03-29T07:18:15+5:302020-03-29T07:18:15+5:30

पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का नया केंद्र बनकर सामने आया है। राज्य में कोविड-19 के जो 490 मामले सामने आए, उनमें से सर्वाधिक 207 डेरा गाजी खान जिले के हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है।

Coronavirus: More than 12000 suspected cases in Pakistan, more than 1400 verified cases | Coronavirus: पाकिस्तान में कोरोना के 12000 से ज्यादा संदिग्ध मामले, सत्यापित मामले 1400 से ज्यादा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा देश में कोविड-19 के 12000 से अधिक संदिग्ध मामले हैं जबकि सत्यापित संक्रमणों की संख्या 1,400 के पार पहुंच गयी। सरकार के स्वास्थ्य सलाहकर जफर मिर्जा इस संक्रमण के दायरे और कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में दैनिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पाकिस्तान के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा देश में कोविड-19 के 12000 से अधिक संदिग्ध मामले हैं जबकि सत्यापित संक्रमणों की संख्या 1,400 के पार पहुंच गयी। पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों के केंद्र के रूप में उभरा है। सरकार के स्वास्थ्य सलाहकर जफर मिर्जा इस संक्रमण के दायरे और कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में दैनिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ देश में कोविड-19 के फिलहाल 12218 संदिग्ध मरीज हैं जिनमें से अब तक 1408 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ’’ ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोगों की जान चली गयी।

मिर्जा ने बताया कि सत्यापित मामलों में पंजाब के 490, सिंध के 457, खैबर पख्तूनख्वा के 180, बलूचिस्तान के 133, गिलगित-बाल्टीस्तान के 107, इस्लामाबाद के 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के दो मामले शामिल हैं । अब तक देश में 11 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है, 25 स्वस्थ हो गये और सात की हालत नाजुक है।

पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का नया केंद्र बनकर सामने आया है। राज्य में कोविड-19 के जो 490 मामले सामने आए, उनमें से सर्वाधिक 207 डेरा गाजी खान जिले के हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है।

मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने की खातिर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का दल पाकिस्तान आएगा। वे स्थानीय डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

Web Title: Coronavirus: More than 12000 suspected cases in Pakistan, more than 1400 verified cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे