कोविड-19ः पाकिस्तान में एक और मंत्री की मौत, अब तक दो मिनिस्टर सहित 5 MLA गंवा चुके हैं जान, दो पूर्व पीएम संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2020 01:52 PM2020-06-19T13:52:32+5:302020-06-19T16:52:37+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है। देश में कोविड-19 मरीज संख्या बढ़कर 165,062 हो गए हैं। वहीं मरने वाले की संख्या में इजाफा हुआ है।

Coronavirus lockdown pakistan pm imran khan One more minister died 5 MLAs including two ministers have lost their lives two former PMs infected | कोविड-19ः पाकिस्तान में एक और मंत्री की मौत, अब तक दो मिनिस्टर सहित 5 MLA गंवा चुके हैं जान, दो पूर्व पीएम संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी तथा यूसुफ रजा गिलानी समेत कई शीर्ष नेता इससे संक्रमित पाए गए हैं। (file photo)

Highlights'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गिलगित के शहर अस्पताल के एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गिलगित-बाल्तिस्तान के कृषि मंत्री जांबाज खान (64) बीते चार दिन से वेंटिलेटर पर थे।डॉक्टर ने कहा कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारी और मधुमेह भी था। दिआमेर जिले के वरिष्ठ नेता मलिक मिस्कीन का भी यही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।पांच बार विधायक रहे खान गिलगित-बाल्तिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य थे।

इस्लामाबादः  पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को प्रांतीय सरकार के एक मंत्री की कोविड-19 से मौत हो गई। वह पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने गिलगित के शहर अस्पताल के एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गिलगित-बाल्तिस्तान के कृषि मंत्री जांबाज खान (64) बीते चार दिन से वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारी और मधुमेह भी था। दिआमेर जिले के वरिष्ठ नेता मलिक मिस्कीन का भी यही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

पांच बार विधायक रहे खान गिलगित-बाल्तिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य थे। पाकिस्तान में अब तक दो प्रांतीय मंत्रियों सहित पांच विधायक कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी तथा यूसुफ रजा गिलानी समेत कई शीर्ष नेता इससे संक्रमित पाए गए हैं। 

कोविड-19 से जान जाने के बाद देश में मृतक संख्या 3200 के पार

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 136 लोगों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3,229 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 4,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,65,062 हो गए। अभी तक देश में 61,383 लोग ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 61,678 मामले पंजाब में ,सिंध में 62,269 , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 20,182 , इस्लामाबाद में 9,941 , बलूचिस्तान में 8,998 गिलगित बल्तिस्तान में 1,225 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 769 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि 136 और लोगों की मौत बाद देश में मरने वालों की संख्या कि 3,229 हो गई है। उसने बताया कि देश में अभी तक कुल 10,11,106 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है, जिनमें से 28,824 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

Web Title: Coronavirus lockdown pakistan pm imran khan One more minister died 5 MLAs including two ministers have lost their lives two former PMs infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे