कोरोना वायरस संक्रमणः पाकिस्तान में 1,32,405 केस, मरने वाले की संख्या 2551, नेपाल में रिकॉर्ड 448 नए मरीज, 5000 के पार

By भाषा | Published: June 13, 2020 03:41 PM2020-06-13T15:41:36+5:302020-06-13T15:41:36+5:30

पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में मामले लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान में 10 दिन के अंदर कुल केस 1 लाख के ऊपर हो गए। वहीं नेपाल में कुल मरीज की संख्या बढ़ कर 5000 के पार है।

Coronavirus lockdown infection 1,32,405 cases Pakistan, death toll 2551, record 448 new patients in Nepal, beyond 5000 | कोरोना वायरस संक्रमणः पाकिस्तान में 1,32,405 केस, मरने वाले की संख्या 2551, नेपाल में रिकॉर्ड 448 नए मरीज, 5000 के पार

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’ (file photo)

Highlightsसंक्रमण से 88 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,850 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं।

संक्रमण से 88 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,850 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’ मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलोचिस्तान में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं हैं। पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए आवंटित 1,400 वेंटिलेटर में 420 वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है।

देश में अब तक आए 1,32,405 मामलों से में पंजाब में 50,087, सिंध में 49,256, खैबर पख्तुनख्वा में 16,415, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 574 मामले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 88 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वदेश निर्मित पहली जांच किट को मंजूरी दे दी गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौहान ने बताया कि ये किट नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार की है।

नेपाल में कोरोना वायरस के 448 नए मामले, कुल संख्या पांच हजार के पार

नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 448 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या पांच हजार के पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में 24 संक्रमित महिलाएं भी शाामिल हैं।

इसके साथ ही चार महिलाओं सहित 16 लोगों को आज उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। ठीक हुए लोगों की संख्या 877 है जिनमें 91 महिलाएं हैं। मंत्रालय ने कहा कि आज एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामलों के साथ अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या देश में 5,062 हो गई है। नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus lockdown infection 1,32,405 cases Pakistan, death toll 2551, record 448 new patients in Nepal, beyond 5000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे