कोरोना वायरस: कोविड-19 के मृतकों की याद में कुछ देर के लिए थमा चीन, महामारी से जंग लड़ने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

By निखिल वर्मा | Published: April 4, 2020 10:05 AM2020-04-04T10:05:28+5:302020-04-04T10:13:29+5:30

चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 और मामले दर्ज किए गए जिससे इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3326 हो गई है।

Coronavirus live updates China mourns those killed by covid-19 pandemic | कोरोना वायरस: कोविड-19 के मृतकों की याद में कुछ देर के लिए थमा चीन, महामारी से जंग लड़ने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुई थी, केसों में चीन दुनिया में 5वें नंबर पर है.चीन में अब कोविड-19 के केसों की संख्या लगातार घट रही है, अब तक 81639 मिले हैं जिसमें 76755 लोगों को ठीक किया चुका है.

चीन शनिवार (4 अप्रैल) को उस समय कुछ देर के लिए थम-सा गया जब कोरोना वायरस के कारण मारे गए मरीजों और चिकित्साकर्मियों की याद में देशभर में तीन मिनट का मौन रखा गया। दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में सायरन और कार के हॉर्न बजने पर सड़कों पर लोग और यातायात थम गया। चीनकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले ‘‘व्हिसलब्लोअर’’ डॉक्टर ली समेत अन्य शहीदों तथा इस संक्रामक रोग से देश में 3,300 लोगों की मौत पर शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया।

इस दौरान देशभर तथा विदेशों में सभी चीनी दूतावासों तथा वाणिज्य दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा। चीन के मध्य हुबेई प्रांत में ‘‘व्हिसलब्लोअर’ डॉक्टर ली वेनलियांग समेत 14 कार्यकर्ताओं की पहचान कोविड-19 से लड़ाई में अपनी जान देने के लिए शहीदों के तौर पर की गई। शहीदों के पहले समूह में 12 डॉक्टर, एक पुलिस अधिकारी और सामुदायिक कार्यकर्ता शामिल है जिन्होंने अग्रणी मोर्चे पर इस संक्रामक रोग के खिलाफ लड़ाई लड़ी

ली वेनलियांग (34) उन आठ ‘व्हिसलब्लोअरों’ में से एक नेत्र विशेषज्ञ था जिसने चिकित्साकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ आगाह किया था लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया था। उसकी कोविड-19 के संपर्क में आने के बाद सात फरवरी को मौत हो गई थी।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार (3 अप्रैल) था कहा कि राष्ट्रीय शोक दिवस कोविड-19 से लड़ाई में अपनी जान देने वाले शहीदों और इस बीमारी से मारे गए लोगों के लिए देश के गहरे दुख को व्यक्त करने के लिए मनाया जाएगा। चीनी अधिकारियों ने पहले कहा था कि 3,000 से अधिक चिकित्साकर्मी इस बीमारी के संपर्क में आए थे। आधिकारिक खबरों के अनुसार, इस बीमारी से डॉक्टरों समेत 10 चिकित्साकर्मियों की मौत हो गई।

 

Web Title: Coronavirus live updates China mourns those killed by covid-19 pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे