Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस से 5000 से ज्यादा मौतें, दुनिया भर में 9.35 लाख केस, 47245 लोगों ने दम तोड़ा

By निखिल वर्मा | Published: April 2, 2020 09:57 AM2020-04-02T09:57:43+5:302020-04-02T10:01:20+5:30

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के दुनिया भर में रिकॉर्ड 76 हजार से नए केस मिले हैं. इसी के साथ कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,957 हो गई है. एक दिन में इस खतरनाक वायरस से 4700 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

coronavirus live update Global cases cross 935957 death toll rises to 47245 us italy in worse situation | Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस से 5000 से ज्यादा मौतें, दुनिया भर में 9.35 लाख केस, 47245 लोगों ने दम तोड़ा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsतुर्की में एक दिन में 2100 से ज्यादा नए केस मिले हैं, कोरोना प्रभावित विश्व के टॉप 10 देशों तुर्की भी शामिल हैदुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 6.58 लाख केस एक्टिव हैं, जबकि 35610 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

कोरोना वायरस महामारी संकट से लड़ रहे पूरी दुनिया और खासकर यूरोपीय देशों के लिए बुधवार (1 अप्रैल) का दिन बेहद खराब है। कल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 76872 मामले सामने आए जबकि 47 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। सबसे बुरी स्थिति अमेरिका की है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 1000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 5100 पार चला गया है।

ब्रिटेन में पहली बार कोरोना वायरस से एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पहली बार एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को ब्रिटेन में संक्रमण से 563 लोगों की मौत हुई जिसके साथ देश में कुल मौतों की संख्या 2,352 हो गई है। देश में कुल 29,474 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक दिन में 4,324 मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले हफ्ते लॉकडाउन की घोषणा की गई थी और स्वयं कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी थी कि हालात सुधरने से पहले और खराब होंगे।

फ्रांस में चौबीस घंटे में 509 लोगों की मौत

फ्रांस में बुधवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 509 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 4032 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है। 

कोरोना वायरस से स्पेन में 9,000 से अधिक लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 9,000 पार कर गई। वहीं, एक लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सरकार ने यह जानकारी दी। इटली के बाद विश्व में स्पेन में ही इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। स्पेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 9,053 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,02,136 पहुंच गई है। हालांकि, रोजाना आधार पर नये संक्रमण के घटने की प्रवृत्ति जारी है। इसमें महज 8.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को यह करीब 11 प्रतिशत था।
 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका2152155110
इटली11057413155
स्पेन1041189387
चीन815543312
जर्मनी 77981931
फ्रांस569894032
ईरान475933036
इंग्लैंड294742352
स्विट्जरलैंड17768488
तुर्की15679277

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 47 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 203 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 9.35 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 47245 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 35 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 6.94 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.94 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 35610 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 1834 मामले

कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,834 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 437 मामले दर्ज किये गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 1,649 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 143 लोग ठीक हो चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2100 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2112 पहुंच गई । इससे पता चलता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को डॉक्टरों और नर्सों को आश्वासन दिया कि उन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराये जाएंगे। अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 10 लोगों की हालत नाजुक है। 

 

Web Title: coronavirus live update Global cases cross 935957 death toll rises to 47245 us italy in worse situation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे