Coronavirus Cases: यूरोप में कोरोना कहर, मरने वाले की संख्या 30,000 के पार, अमेरिका में 4,000 से अधिक मौत

By भाषा | Published: April 1, 2020 02:02 PM2020-04-01T14:02:18+5:302020-04-01T14:40:55+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को चार हजार के पार पहुंच गई। यह संख्या देश में 11 सितम्बर (9/11) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या से भी अधिक है। इस बीच शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी से एक लाख से दो लाख अमेरिकी लोग मारे जा सकते हैं।

Coronavirus havoc Europe death toll crosses 30,000 US more than 4,000 dead | Coronavirus Cases: यूरोप में कोरोना कहर, मरने वाले की संख्या 30,000 के पार, अमेरिका में 4,000 से अधिक मौत

आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई है। (file photo)

Highlightsइटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गये है। इसके बाद स्पेन में 8,189 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है।एएफपी की गणना के अनुसार यूरोप में 4,58,601 मामलों में से रिकॉर्ड कुल 30,063 लोगों की मौत हुई है।

पेरिसः यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बुधवार को समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार यूरोप में 4,58,601 मामलों में से रिकॉर्ड कुल 30,063 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गये है। इसके बाद स्पेन में 8,189 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को चार हजार (4,056) के पार पहुंच गई। यह संख्या देश में 11 सितम्बर (9/11) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या से भी अधिक है। इस बीच शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी से एक लाख से दो लाख अमेरिकी लोग मारे जा सकते हैं।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय कोरोना वायरस संसाधन केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या चार हजार से अधिक पहुंच गई है और लगभग 1,90,000 लोग इससे संक्रमित है। नौ सितम्बर 2001 को अमेरिका में अलकायदा आतंकवादियों के हमलों में लगभग 3000 लोग मारे गये थे।

अमेरिका में कोरोना वायरस से मारे गये लोगों की संख्या चीन में मारे गये लोगों की संख्या से भी अधिक हो गई है। चीन में कोरोना वायरस का मामला सबसे पहले सामने आया था और वहां 3,310 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभार में कोरोना वायरस के लगभग 8,60,000 पुष्ट मामले हैं और 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई है।

 

Web Title: Coronavirus havoc Europe death toll crosses 30,000 US more than 4,000 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे