Coronavirus Outbreak Updates: 192 देशों में कोरोना कहर, पॉजिटिव केस 15 लाख के पार, मरने वाले की संख्या 88.5 हजार

By भाषा | Published: April 9, 2020 02:05 PM2020-04-09T14:05:35+5:302020-04-09T14:05:35+5:30

कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या 88,570 पर पहुंच गई। चीन के वुहान में दिसंबर में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से अब तक 192 देशों में संक्रमण के 1,521,253 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से कम से कम 331,355 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Coronavirus havoc 192 countries positive cases cross 1.5 million death toll 88.5 thousand | Coronavirus Outbreak Updates: 192 देशों में कोरोना कहर, पॉजिटिव केस 15 लाख के पार, मरने वाले की संख्या 88.5 हजार

स्पेन में 14,555 लोगों की मौत के साथ 1,46,690 मामले सामने आए हैं। (file photo)

Highlightsराष्ट्रीय प्रशासनों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से बनी तालिका संक्रमण के वास्तविक मामलों का केवल एक हिस्सा है।अमेरिका में जहां यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है वहां 14,817 लोगों की मौत समेत 4,32,132 मामले दर्ज किए गए हैं।

पेरिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं। आधिकारिक सूत्रों से एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष चीन में इस विषाणु के सामने आने के बाद से 192 देशों और क्षेत्रों में 1,521,253 संक्रमित लोगों में से 88,570 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय प्रशासनों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से बनी तालिका संक्रमण के वास्तविक मामलों का केवल एक हिस्सा है। कई देश केवल गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। अमेरिका में जहां यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है वहां 14,817 लोगों की मौत समेत 4,32,132 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्पेन में 14,555 लोगों की मौत के साथ 1,46,690 मामले सामने आए हैं। इटली में 1,39,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 17,669 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रामक रोग से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप है जहां 7,72,592 मामले दर्ज किए गए और 61,118 लोगों की मौत हो गई। 

Web Title: Coronavirus havoc 192 countries positive cases cross 1.5 million death toll 88.5 thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे