Coronavirus: चीन में फ्रोजन फूड के पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा मिला कोरोना वायरस, पढ़ें पूरी खबर

By अनुराग आनंद | Published: October 18, 2020 09:34 PM2020-10-18T21:34:12+5:302020-10-18T21:34:12+5:30

जुलाई में चीन ने फ्रोजन फूड झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक कोरोना वायरस पाया गया था।

Coronavirus found alive on outer surface of frozen food packet in China, read full news | Coronavirus: चीन में फ्रोजन फूड के पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा मिला कोरोना वायरस, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)

Highlightsछिंगदाओ में आयातित कॉड मछली के पैकेट के बाहर जीवित कोरोना वायरस मिला।शहर में हाल ही संक्रमण के मामले सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ।

बीजिंग: चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने छिंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित प्रशीतित समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है। इसे दुनिया में ‘कोल्ड फूड चेन’ में वायरस मिलने की अपनी तरह की पहली घटना माना जा रहा है। शहर में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक ‘क्लस्टर’ सामने आया था।

प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच करायी, लेकिन परीक्षण के बाद कोई नया ऐसा ‘क्लस्टर’ नहीं पाया गया। जुलाई में चीन ने प्रशीतित झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था।

Coronavirus: Two individuals who returned to Mumbai from China kept under observation | english.lokmat.com

‘चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन’ (सीडीसी) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उसे छिंगदाओ में आयातित कॉड मछली के पैकेट के बाहर जीवित वायरस मिला। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने सीडीसी के बयान के हवाले से खबर दी है कि शहर में हाल ही संक्रमण के मामले सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ।

Corona suspect escapes from ward, brought back | english.lokmat.com

उससे यह साबित हो गया कि जीवित कोरोना वायरस से संक्रमित डिब्बों के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया कि ये पैकेट किस देश से आए थे। दुनिया में यह पहला मौका है, जब ‘कोल्ड-चेन फूड’ के पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है।

एजेंसी ने कहा कि चीन के बाजार में पहुंचे ‘कोल्ड चेन फूड’ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बहुत कम है। उसने इस संबंध में हाल के न्यूक्लिक एसिड परीक्षण का हवाला दिया।

Thane: Coronavirus cases in the district crosses 13,000-mark | english. lokmat.com

उसके अनुसार 15 सितंबर तक देश के 24 प्रांत स्तर क्षेत्रों में 29.8 लाख नमूनों का परीक्षण किया, जिनमें से 670000 ‘कोल्ड चेन फूड’ से थे। सीडीसी ने बताया कि ‘कोल्ड फूड चेन’ या ‘फूड पैकेजिंग’ से सिर्फ 22 नमूने में वायरस मिला। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus found alive on outer surface of frozen food packet in China, read full news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे