बीस साल के भीतर चीन से पांच महामारी आई, कहीं तो इसे रोकना होगा: अमेरिका

By भाषा | Published: May 13, 2020 10:55 AM2020-05-13T10:55:59+5:302020-05-13T10:55:59+5:30

कोरोना संकट से से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहां इस महामारी ने अभी तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। अमेरिका शुरू से इस संकट के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराता नजर आया है।

Coronavirus Five epidemics came from China within twenty years says American NSA | बीस साल के भीतर चीन से पांच महामारी आई, कहीं तो इसे रोकना होगा: अमेरिका

बीस साल के भीतर चीन से पांच महामारी आई: रॉबर्ट ओ ब्रायन (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा चीन से 20 साल में पांच महामारी आईकोरोना संकट को लेकर चीन को एक बार फिर अमेरिका ने ठहराया जिम्मेदार

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि बीते बीस साल में चीन से पांच महामारी आई है और इसे किसी ने किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा। उन्होंने दुनियाभर में 2,50,000 लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया।

ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनियाभर के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि ‘हम चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे,’ फिर चाहे ये पशु बाजारों से निकल रही हो या फिर प्रयोगशालाओं से।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि यह (कोरोना वायरस महामारी) वुहान से निकली है और परिस्थितिजन्य सबूत हैं जो बताते हैं कि यह किसी प्रयोगशाला या पशु बाजार से निकली है। ’’ एनएसए ने कहा, ‘‘बीते 20 साल में चीन से पांच महामारी निकली। सार्स, एवियन फ्लू, स्वाइन फ्लू और अब कोविड-19। जन स्वास्थ्य के ऐसे भयावह हालात के साथ दुनिया आखिर कैसे रह सकती है जिसकी शुरुआत चीन से हुई और फिर यह पूरी दुनिया में फैल गया।’’

उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन से निकली पांचवी महामारी कौन सी है। ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘इसे कहीं न कहीं तो रोकना होगा। हमने चीन को मदद के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को भेजने का प्रस्ताव दिया था जो उन्होंने अस्वीकार कर दिया।’’

Web Title: Coronavirus Five epidemics came from China within twenty years says American NSA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे