Coronavirus: कोविड-19 पर यूएनएससी की पहली बैठक अगले हफ्ते या इससे पहले

By भाषा | Published: April 2, 2020 11:48 AM2020-04-02T11:48:05+5:302020-04-02T11:48:05+5:30

Coronavirus: First UNSC meeting on covid-19 next week or earlier | Coronavirus: कोविड-19 पर यूएनएससी की पहली बैठक अगले हफ्ते या इससे पहले

कोविड-19 पर यूएनएससी की पहली बार बैठक

Highlightsकोरोना वायरस महामारी पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक अगले हफ्ते या उससे भी पहले हो सकती है।दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,32,600 से भी अधिक मामले हैं और 42,000 से अधिक लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र। कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक अगले हफ्ते या उससे भी पहले हो सकती है। इस संक्रमण की चपेट में आकर दुनियाभर में 42,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व निकाय की इस शीर्ष संस्था के वर्तमान अध्यक्ष डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत जोस सिंगर ने यह जानकारी दी। अप्रैल के महीने के लिए अध्यक्षता डोमिनिकन गणराज्य के पास है।

पिछले महीने यह चीन के पास थी। दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद पिछले महीने चीन की अध्यक्षता में सुरक्षा परिषद ने महामारी के बारे में कोई चर्चा नहीं की। संरा में डोमिनिक गणराज्य के विशेष दूत और अप्रैल माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सिंगर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 मुख्य विषय होगा और हम इस पर काम कर रहे हैं।

पांच से छह राजदूतों ने इस बैठक के लिए अनुरोध किया था और हम यह करेंगे या तो अगले हफ्ते या इससे पहले।’’ जॉन हॉपकिंन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,32,600 से भी अधिक मामले हैं और 42,000 से अधिक लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: First UNSC meeting on covid-19 next week or earlier

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे