कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया मंच से हानिकारक और निषिद्ध सामग्री हटाने में आई बाधा, फेसबुक ने कहा

By भाषा | Published: August 12, 2020 01:33 PM2020-08-12T13:33:08+5:302020-08-12T13:34:24+5:30

महामारी के मद्देनजर घर से काम करने की वजह से कर्मचारियों का सामग्री भेजने में आई परेशानियों के कारण कम्पनी आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने, बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री, यौन उत्पीड़न आदि से जुड़ी कम ही सामग्री फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा पाई।

Coronavirus Facebook covid-19 hinders removal harmful and prohibited content from social media platform | कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया मंच से हानिकारक और निषिद्ध सामग्री हटाने में आई बाधा, फेसबुक ने कहा

आज की रिपोर्ट में हमारी सामग्री पर कोविड-19 के पड़े असर का पता चला। (file photo)

Highlightsनियमों का उल्लंघन करने वाली लोगों की पोस्ट, तस्वीरें और अन्य सामग्री खोजने के लिए प्रौद्योगिकी पर अधिक निर्भर हो रही है। अधिकतर समीक्षक घर से काम कर रहे हैं क्योंकि ‘‘ यह सुरक्षित है’’ और केवल थोड़े लोग ही कार्यालय से काम कर रहे हैं। तकनीक में सुधार हो रहा है लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में हम अब भी लोगों की समीक्षा की गई सामग्री पर भरोसा करते हैं।

आकलैंडः फेसबुक ने कोविड-19 के कारण सोशल मीडिया मंच से हानिकारक और निषिद्ध सामग्री हटाने में बाधा उत्पन्न होने की बात स्वीकार की है।

महामारी के मद्देनजर घर से काम करने की वजह से कर्मचारियों का सामग्री भेजने में आई परेशानियों के कारण कम्पनी आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने, बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री, यौन उत्पीड़न आदि से जुड़ी कम ही सामग्री फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा पाई। अपने समीक्षकों को सामग्री घर भेजने का मतलब यह था कि फेसबुक अपने नियमों का उल्लंघन करने वाली लोगों की पोस्ट, तस्वीरें और अन्य सामग्री खोजने के लिए प्रौद्योगिकी पर अधिक निर्भर हो रही है।

प्रमाणिकता के मामलों पर फेसबुक के उपाध्यक्ष गॉय रोजेन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘आज की रिपोर्ट में हमारी सामग्री पर कोविड-19 के पड़े असर का पता चला, जबकि उल्लंघन करने वाली सामग्री को पहचानने और हटाने की हमारी तकनीक में सुधार हो रहा है लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में हम अब भी लोगों की समीक्षा की गई सामग्री पर भरोसा करते हैं और साथ ही अपनी तकनीक को भी बेहतर कर रहे हैं।’’ कम्पनी ने मंगलवार को कहा कि अधिकतर समीक्षक घर से काम कर रहे हैं क्योंकि ‘‘ यह सुरक्षित है’’ और केवल थोड़े लोग ही कार्यालय से काम कर रहे हैं।

ओडिशा में संक्रमण के 1,876 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार

ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 1,879 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 305 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 50,672 है। इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत हुई। इनमें चार की मौत गंजाम, दो की मौत रायगढ़ा और अंगुल जबकि बालासोर और खुर्दा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि सभी 30 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 1,182 का पता पृथक-वास केंद्रों से चला है, जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 694 संक्रमित मरीज मिले। खुर्दा में 297 नए मामले सामने आए। इसके बाद गंजाम में 260 और सुंदरगढ़ में 119 और कटक में 109 संक्रमित मरीज मिले हैं। ओडिशा में अब 15,508 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 34,806 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को अब तक सबसे ज्यादा 32,053 नमूनों की जांच हुई।

Web Title: Coronavirus Facebook covid-19 hinders removal harmful and prohibited content from social media platform

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे