डोनाल्ड ट्रंप तीन दिन में अस्पताल छोड़ व्हाइट हाउस लौटे, मास्क हटाया, ट्वीट कर कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

By विनीत कुमार | Published: October 6, 2020 07:14 AM2020-10-06T07:14:07+5:302020-10-06T07:15:37+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं। इसके बावजूद वे अस्पताल छोड़ व्हाइट हाउस लौट गए हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी को भी कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

Coronavirus Donald trump returns white house from hospital removes mask | डोनाल्ड ट्रंप तीन दिन में अस्पताल छोड़ व्हाइट हाउस लौटे, मास्क हटाया, ट्वीट कर कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस लौटे (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटे, ट्वीट कर कहा- किसी को कोरोना से डरने की जरूरत नहींअमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिका में अब तक कोरोना से हो चुकी है 2 लाख से अधिक की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस लौट गए हैं। उन्हें तीन दिन पहले ही कोरोना संक्रमित होने की वजह से वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी भी महसूस हुई और ऑक्सीजन भी दिया गया था।

हालांकि, ऐसी परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद वे स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को व्हाइट हाउस लौट गए। रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने अपना मास्क हटाया। वे व्हाइट हाउस के ट्रूमान बालकनी पर अकेले खड़े दिखाई दिए। ट्रंप ने अस्पताल जरूर छोड़ दिया है लेकिन वे अभी पूरी तरह कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं। 

अमेरिका में 2 लाख की मौत, ट्रंप बोले-डरो मत

अमेरिकी में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है और माना जा रहा है कि अपनी मजबूती को साबित करने के लिए ट्रंप ने अस्पताल छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले वो शनिवार को बंद गाड़ी में सड़कों पर भी आए और अपने समर्थकों का अभिवादन किया।

बहरहाल, ट्रंप ने अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटने से पहले ट्वीट किया, 'कोरोना से डरो मत। आपकी जिंदगी का फैसला इसे नहीं करने दो।' बता दें कि अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है और यहां 2 लाख से अधिक लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में तीन रातें गुजारने के बाद ट्रंप छुट्टी के लिए आतुर थे। इससे पहले हाल के दिनों में अचानक दो बार उनका ऑक्सीजन स्तर गिरा था और उन्हें ऐसा ऐस्ट्रॉयड दिया जिसे बहुत ही बीमार व्यक्ति को ही दिया जाता है।

वहीं, ट्रंप ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। ट्रंप ने करीब चार मिनट के वीडियो संदेश में कहा कि चुनाव जीतने और अपना काम पूरा करने के लिए उन्हें लौटना है। उन्होंने कहा, आपका लीडर होने के नाते मुझे ऐसा करना पड़ेगा। मुझे पता है कि इसमें कुछ खतरा है लेकिन मुझे इसे करना होगा।' 

ट्रंप आगे कहते हैं, 'मैं आगे खड़ा होकर लड़ा। जो मैंने किया वो कई भी नेता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि खतरा है। फिर भी ठीक है। अब मैं ठीक हूं और शायद अब मुझमें इम्यूनिटी भी है? मुझे नहीं पता लेकिन इसे आपकी जिंदगी का फैसला करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।'

Web Title: Coronavirus Donald trump returns white house from hospital removes mask

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे