Coronavirus Outbreak Updates: विश्व में मरने वाले की संख्या 1.28 लाख, कुल केस 20 लाख के पार, अमेरिका में 26 हजार के पार

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:56 PM2020-04-15T17:56:18+5:302020-04-15T17:56:18+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया है। सबसे खराब हालात अमेरिका में है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ईरान और स्पेन में भी हालात खराब है। विश्व भर में कुल संक्रमितों की संख्या 2,016,855 है जिनमें से 128,008 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Death toll world 1.28 lakhs total cases exceeded 20 lakhs USA 26 thousand crosses | Coronavirus Outbreak Updates: विश्व में मरने वाले की संख्या 1.28 लाख, कुल केस 20 लाख के पार, अमेरिका में 26 हजार के पार

अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 614,246 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,064 लोगों की मौत हो चुकी है। (file photo)

Highlights दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 2,016,855 है जिनमें से 128,008 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं।

पेरिसः दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गई है। एएफपी ने यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 2,016,855 है जिनमें से 128,008 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 614,246 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,064 लोगों की मौत हो चुकी है।

एएफपी ने राष्ट्रीय सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से उपलब्ध आंकड़ों का ही इस्तेमाल किया है जो संभवत: वास्तविक संक्रमितों का एक हिस्सा है क्योंकि कई देश सर्वाधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण स्कूलों, कालेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने से दुनिया के 191 देशों में 157 करोड़ छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो गई है जो विभिन्न स्तरों पर दाखिला लेने वाले कुल छात्रों का 91.3 प्रतिशत है । यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के अध्ययन में सामने आई है।

इसमें कहा गया है कि स्कूल बंद होने का सबसे अधिक असर वंचित तबके के छात्रों एवं लड़कियों पर ज्यादा पड़ रहा है। यूनेस्को की कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने की वैश्विक निगरानी अध्ययन के अनुसार, 14 अप्रैल 2020 तक अनुमानित रूप से 191 देशों में 1,575,270,054 छात्र (लर्नर) प्रभावित हुए हैं। इसमें लड़कियों की संख्या 74.3 करोड़ है।

इसमें कहा गया है कि रूस, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, ग्रीनलैंड सहित कई देशों में स्थानीय या क्षेत्रवार (लॉकडाउन) स्तर पर लॉकडाउन किया गया है और इन देशों में भी लाखों छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हुआ है। अध्ययन में हालांकि इन देशों का आंकड़ा शामिल नहीं है ।

यूनेस्को के अध्ययन के अनुसार, भारत में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के कारण अनुमानित रूप से 32 करोड़ छात्रों का पठन पाठन प्रभावित हुआ है जिसमें 15.81 करोड़ लड़कियां और 16.25 करोड़ लड़के शामिल हैं । यूनेस्को के बयान के अनुसार, संगठन इन देशों में स्कूलों के बंद होने के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने के प्रयास, खास तौर पर वंचित समुदाय की मदद और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने के प्रयासों में भी देशों का सहयोग कर रहा है ।

के आंकड़े के मुताबिक, चीन में 27.84 करोड़ छात्र, ईरान में 1.86 करोड़ छात्र, इटली में करीब 1 करोड़ छात्र, जर्मनी में 1.53 करोड़ छात्र, फ्रांस में 1.54 करोड़ छात्र छात्र, स्पेन में 97 लाख छात्र, ब्रिटेन में 1.54 करोड़ छात्र कोविड-19 के कारण स्कूल या शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण प्रभावित हुए हैं । 

Web Title: Coronavirus Death toll world 1.28 lakhs total cases exceeded 20 lakhs USA 26 thousand crosses

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे