पाकिस्तान में कोविड-19ः 63 डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी की जान गई, कुल केस 1,81,088, मृतक संख्या बढ़कर 3,590

By भाषा | Published: June 22, 2020 06:53 PM2020-06-22T18:53:28+5:302020-06-22T18:53:28+5:30

पाकिस्तान में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। देश में मरने वाले की संख्या बढ़कर 3,590 हो गई है। कुल केस में काफी इजाफा हुआ है। इस बीच खबर है कि 63 स्वास्थ्यकर्मी की जान चली गई है।

Coronavirus covid-19 63 doctors and paramedical personnel died Pakistan total cases 1,81,088, death toll increased 3,590 | पाकिस्तान में कोविड-19ः 63 डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी की जान गई, कुल केस 1,81,088, मृतक संख्या बढ़कर 3,590

खैबर पख्तूनख्वा में छह डॉक्टर, दो नर्सें और एक पैरामेडिकल कर्मी की जान गई है। (file photo)

Highlightsपंजाब में 30 डॉक्टर, तीन नर्सें, एक पैरामेडिकल कर्मी और एक ऑपरेशन थिएटर सहायक की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।सिंध में 11 डॉक्टर और एक नर्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। बलूचिस्तान में चार डॉक्टर, तीन पैरामेडिकल कर्मियों की मौत हुई है। इस्लामाबाद में एक ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन की मौत हुई है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वाययरस महामारी से अग्रिम मोर्चे पर निपट रहे कम से कम 63 डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मी और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित अन्य कर्मी जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक खबर में कहा गया है कि चिकित्सा समुदाय की ओर से जमा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में 30 डॉक्टर, तीन नर्सें, एक पैरामेडिकल कर्मी और एक ऑपरेशन थिएटर सहायक की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है। वहीं सिंध में 11 डॉक्टर और एक नर्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।

खबर में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा में छह डॉक्टर, दो नर्सें और एक पैरामेडिकल कर्मी की जान गई है, जबकि बलूचिस्तान में चार डॉक्टर, तीन पैरामेडिकल कर्मियों की मौत हुई है। इस्लामाबाद में एक ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन की मौत हुई है।

गिलगित-बाल्तिस्तान में एक डॉक्टर की मौत हुई है। खैबर-पख्तूनख्वा में जान गंवाने वालों में सिख डॉक्टर फाग चंद सिंह भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार को संक्रमण के 181,088 मामले हो गए हैं जबकि 3,590 लोगों की मौत हुई है। 

पाकिस्तान में कोविड-19 के 4,471 नए मामले, 89 और लोगों की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1,81,088 हो गई । वहीं 89 और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,590 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के सबसे अधिक 69,628 मामले सिंध और फिर उसके बाद पंजाब में 66,943, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 21,997, इस्लामाबाद में 10,912, बलूचिस्तान में 9,475, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,288 और पीओके में 845 मामले हैं।

उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 89 और संक्रमित लोगों की जान भी चली गई, जिसके बाद कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,590 हो गई। उसने बताया कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 71,458 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक देश में 11,02,162 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 30,520 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

पाक ने विदेश में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए आंशिक रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू की

पाकिस्तान ने विदेश में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा आंशिक रूप से शुरू कर दी है। उसके नागरिक कोविड-19 के कारण लागू किए लॉकडाउन की वजह से अन्य देशों में फंस हुए हैं। पाकिस्तान ने मुल्क में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को स्थगित कर दिया था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, सरकार ने देश के हवाई क्षेत्र के 25 फीसदी हिस्से को खोल दिया है ताकि विदेश में फंसे उसके नागरिक वतन लौट सकें।

खबर में कहा गया है कि एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए विदेशी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जुल्फीकार अब्बास बुखारी ने कहा कि हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से खोलने का फैसला इसलिए किया गया है , क्योंकि सरकार विदेश में, खासकर खाड़ी में बड़ी संख्या में फंसे पाकिस्तानी श्रमिकों को लेकर फिक्रमंद है।

संघीय सरकार ने बुधवार को नई नीति का ऐलान किया था जिसके तहत 20 जून के बाद हवाई क्षेत्र के 25 फीसदी हिस्से को खोलने के फैसले के बारे में जानकारी दी गई थी। नीति के तहत हर हफ्ते 40 से 50 हजार पाकिस्तानी वतन लौटेंगे और फंसे हुए सभी नागरिक एक महीने में घर होंगे। सभी मुसाफिरों को 14 दिन तक घर में पृथक वास में रहने होगा और उन्हें यह हवाई अड्डे पर लिखित में देना होगा।

Web Title: Coronavirus covid-19 63 doctors and paramedical personnel died Pakistan total cases 1,81,088, death toll increased 3,590

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे