Coronavirus Cases: दुनिया भर में कोरोना कहर, विश्व के 7 देश में मरने वाले की संख्या 1000 के पार, अब तक 28,653 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 28, 2020 08:24 PM2020-03-28T20:24:37+5:302020-03-28T22:02:23+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब ये 105,019 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़े सामने रखे। अमेरिका में शाम छह बजे तक 1,717 मौत समेत 105,019 मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं।

Coronavirus Cases Worldwide corona havoc number of deaths in 7 countries of the world cross 1000 28,653 deaths | Coronavirus Cases: दुनिया भर में कोरोना कहर, विश्व के 7 देश में मरने वाले की संख्या 1000 के पार, अब तक 28,653 की मौत

पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई है।

Highlightsअमेरिका में संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर के देश इटली (86,498) से करीब 15,000 और चीन (81,394) से 20,000 से अधिक मामले हैं।स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,600 से अधिक हो गई।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस का कहर जारी है। ब्रिटेन (1,019) में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1,000 पार हो गई है। चीन (3,295), इटली (9,134), अमेरिका (1,717), स्पेन (5,690), ईरान (2,517) और फ्रांस (1,995) में मरने वाले की संख्या बढ़ रही है। 

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 20,000 पार हुई। कोरोना वायरस महामारी ने यूरोप में 20,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। एएफपी द्वारा शनिवार को एकत्रित किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। कुल 3,37,632 मामलों में से 20,059 मौतों के साथ यूरोप अब सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप है। कोविड-19 बीमारी ने इटली में 9,134 और स्पेन में 5,690 लोगों की जान ली है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब ये 105,019 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। नोवेल कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 28,663 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के 183 देशों में दिसंबर से अब तक कोविड-19 महामारी के संक्रमण के 621,080 मामले दर्ज किये गये हैं।

दिसंबर में ही सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इन मामलों में अब तक कम से कम 137,363 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक हिस्सा भर हैं।

कई देशों में केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है। इटली में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत फरवरी में हुई थी। अब यहां 9,134 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा चीन से अधिक है। यहां 86,498 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 10,950 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

इटली की ही तरह स्पेन में भी कोरोना वायरस से मौतों की संख्या चीन की तुलना में अधिक हैं। स्पेन में संक्रमण से अब तक 5,690 मौतें हो चुकी हैं जबकि 72,248 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चीन में (हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर) अब तक संक्रमण के 81,394 मामले सामने आए, जिनमें 3,295 लोगों की मौत हो गई जबकि 74,971 लोग स्वस्थ हो गए।

पिछले 24 घंटों में 54 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई। ईरान में 35,408 मामले सामने आए और 2,517 लोगों की मौत हो गई। फ्रांस में 32,964 मामले सामने आए और 1,995 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में सर्वाधिक 105,019 मामले सामने आए और 1711 लोगों की मौत हो गई।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक जॉर्डन, ब्रुनेइ और टोगो में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया। महाद्वीपों के अनुसार, यूरोप में कोरोना वायरस के 3,29,501 मामले सामने आए और 19,566 लोगों की मौत हो गई। एशिया में 103,478 मामले आए और 3,715 लोगों की मौत हुई।

अमेरिका और कनाडा में 109,459 मामले आए और 1,764 लोगों की मौत हो गई। पश्चिम एशिया में 43,016 संक्रमण के मामले और 2,590 मौत के मामले आए। लातिन अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 11,739 मामले आए और 232 लोगों की मौत हुई। ओशिनिया में 4,139 मामले आए और 15 लोगों की मौत हुई। अफ्रीका में 3,897 मामले आए और 117 लोगों की मौत हुई।

स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,600 से अधिक हो गई। देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 832 लोगों की मौत हुई। इस बीच, सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 72 हजार से अधिक हो गई है। पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई है।

इटली में इस वायरस से 5,690 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 72 हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्पेन में रोजाना आठ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगता है कि महामारी अपने चरम पर है। मैड्रिड सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र है, जहां 2,757 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,520 लोग इससे संक्रमित हैं। 

Web Title: Coronavirus Cases Worldwide corona havoc number of deaths in 7 countries of the world cross 1000 28,653 deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे